Lifestyle

'तारक मेहता' की सोनू हैं बेहद स्टाइलिश, समर Outfits के क्या ही कहने..

Image credits: insta

समर में पहनें Palak Sindhwani की तरह क्रॉप टॉप

गर्मियों में कॉट फैब्रिक काफी चलन में होते हैं। ऐसे में आप कॉटन व्हाइट कलर की स्लीवलेस टॉप वियर कर लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं। 

Image credits: insta

स्लीवलेस सूट पार्टी में लगा देगा चार चांद

Palak Sindhwani ने एथनिक लुक को बैकलेस अनारकली सूट पहनकर काफी हॉट बना दिया है। आप भी इस तरह सके सूट टेलर से सिलवा सकती हैं। 

 

 

Image credits: insta

Palak Sindhwani की तरह पहनें चिकनकारी कुर्ता संग चुनरी वाला दुपट्टा

इस लुक को देखकर तो वाकई समर वाली फीलिंग आ रही है। आप गर्मियों में कॉटन फैब्रिक में चिकनकारी वर्क वाला कुर्ता जरूर ट्राई करें। 

Image credits: insta

रेड वन पीस ड्रेस में हॉट लुक

Palak Sindhwani को स्टाइलिश आउटफिट का बहुत शौक है। आप अगर पार्टी के लिए वनपीस ड्रेस खरीद रहे हैं तो रेड हॉट स्लीवलेस ड्रेस चूज करें। 

Image credits: insta

फंकी लुक देता ह ऑफ शोल्डर टॉप विद जींस

अगर आप कॉलेज गोइंग गर्ल हैं तो Palak Sindhwani की तरह जींस के साथ आप ऑफ शोल्डर टॉप चूज करें। ये लुक वाकई डीसेंट है। 

Image credits: insta

डेनिम लॉन्ग स्ट्रेट सक्ट संग पहनें शॉर्ट टॉप

अगर आपको कुछ डीसेंट लुक चाहिए तो आप इस लुक को कैरी कर सकती हैं। Palak ने इस आउटफिट संग हील वाले सैंडिल वियर किए हैं। 

Image credits: insta

बर्डडे पार्टी में बॉडीकॉन ड्रेस लगेंगी प्यारी

 Palak ने अपने बर्थडे में रेड हॉट कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी। उनका लुक देख आप भी अपनी बर्थडे में ऐसी ड्रेस ऑनलाइन ऑर्डर कर सकती हैं। 

Image credits: insta

ब्यूटी विद ब्रेन हैं ये IAS-IPS ऑफिसर्स, कटरीना-आलिया को देती मात

इन IAS कपल की खूबसूरती के आगे बड़े-बड़े हीरो-हीरोइन हो जाएंगे फेल

पार्टी में हॉटनेस का तड़का लगाएंगे Shilpa Shetty के Blouse Designs

खुश हो जाएगी साली, जब जीजू गिफ्ट करेंगे आलिया भट्ट जैसे कुर्ता सेट