खिल उठेंगी मॉम, जब मदर्स डे पर गिफ्ट करेंगे Neena Gupta जैसी साड़ियां
lifestyle May 03 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:insta
Hindi
अपनी मां को गिफ्ट करें नीना गुप्ता जैसी स्टाइलिश साड़ियां
फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता की मां नीना गुप्ता की साड़ियों में डिफरेंट फैब्रिक और वैराइटी देखने को मिलती है। अपनी मां के लिए आप मदर्स डे पर नीना जैसी लेटेस्ट साड़ियां खरीद सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
ब्लैक एंड व्हाइट शिफॉन साड़ी में खूबसूरत नीना गुप्ता
नीना गुप्ता का ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी लुक कोई भी फिदा हो जाए। अगर मॉम को ब्लैक एंड व्हाइट कॉम्बो पसंद है तो आप ऐसी साड़ी मदर्स डे पर जरूर गिफ्ट करें।
Image credits: insta
Hindi
जॉर्जेट फैब्रिक में फ्लोरल प्रिंट साड़ी
नीना गुत्ता ने इस लुक को जॉर्जेट फैब्रिक की ब्लैक एंड रेड साड़ी के साथ गजरा टीमअप कर पूरा किया है।
Image credits: insta
Hindi
नीना गुप्ता की कॉटन सिल्क साड़ी गर्मियों में मां को आएगी खूब पसंद
गर्मियों के मौसम में आप मॉम को लाइट कॉटन साड़ी भी गिफ्ट कर सकते हैं। ये जहां एक ओर फैशनेबल लगती हैं वहीं दूसरी ओर कैरी करना आसान होता है।
Image credits: insta
Hindi
सिल्क प्रिंटेड साड़ी का आपकी मॉम को देगी एलिगेंट लुक
आप मदर्स डे पर मां के लिए सिल्क की बूटी प्रिंट साड़ी भी खरीद सकते हैं। ये साड़ियां पार्टी वियर या फिर ऑफिस वियर के लिए बेस्ट है।
Image credits: insta
Hindi
एक्पोजर लुक के साथ ग्रीन Semi Crepe Designer Saree
नीना गुप्ता ने मोनोक्रोम साड़ी लुक को ग्रीन ब्रा स्टाइल ब्लाउज के साथ कैरी किया है। साथ में पर्पल हैंड क्लच उनके लुक को बेहतरीन बना रहा है।
Image credits: insta
Hindi
पर्पल-रेड टू कलर सिल्क साड़ी में मां को देख आ जाएगा प्यार
वाकई पर्पल-रेड सिल्क साड़ी है तो प्लेन लेकिन बहुत एलिगेंट लुक दे रही है। आप भी मां के लिए ऑक्सीडाइड्ज ईयररिंग्स के साथ ऐसी साड़ी खरीद सकते हैं।