Lifestyle

प्रेग्नेंसी हो या पोस्टपार्टम,हर फिगर पर जचेंगे Richa Chadha से 8 Suit

Image credits: instagram/Richa Chadha

सिल्क जरी वर्क सूट

लाल रंग के बेहद खूबसूरत सिल्क सूट में गोल्डन जरी वर्क हुआ है। अनारकली सूट का हैवी बॉर्डर इस सूट को खास बना रहा है। आप भी ऐसे सूट प्रेग्नेंसी में पहन सकती हैं।

Image credits: instagram/Richa Chadha

एम्ब्रॉयडरी कलीदार फ्रॉक सूट

रिचा ने फिल्म हीरा मंडी में एक से बढ़कर एक कलीदार फ्रॉक सूट पहने थे। हैवी एंब्रॉयडरी वर्क वाले कलीदार फ्रॉक सूट को पार्टी या फंक्शन के लिए चुना जा सकता है।

Image credits: instagram/Richa Chadha

कटआउट डिजाइन सूट

प्रेग्नेंसी के दौरान लूज सूट अगर चुनना चाहते हैं तो प्लाजो के साथ कटआउट वर्क वाले अनारकली सूट पहन सकती हैं। ऐसे शूट आपको 2000 की रेंज के अंदर मिल जाएंगे।

Image credits: instagram/Richa Chadha

सिल्क एम्ब्रॉयडरी सूट

पर्पल हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले सूट में जरी वर्क के साथ ही दुपट्टे में खास तौर पर मोतियों की लटकन दिख रही है। ऐसे सूट आप किसी भी खास ओकेजन में पहन सकती हैं।

Image credits: instagram/Richa Chadha

व्हाइट फ्लोर लेंथ सूट

अगर आपको कलीदार शॉर्ट अनारकली नहीं पसंद है तो आप फ्लोर लेंथ वाले अनारकली चूज करें। प्रेग्नेंसी के दौरान आरामदायक सूट पहन आपकी हाइट भी लंबाी दिखेगी। 

Image credits: instagram/Richa Chadha

ऑफ शोल्डर गरारा सूट

सूट में कुछ अलग डिजाइंस की तलाश है तो आप शरारा या फिर गरारा सेट भी बनवा सकती हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान ऐसे सूट खूब जंचते हैं। पोस्टपार्टम के लिए भी गरारा सूट चुने जा सकते हैं।

Image credits: instagram/Richa Chadha

ब्लैक प्लाजो सूट

ब्लैक कलर को सेफ कलर माना जाता है। आप नाइटआउट से लेकर पार्टी तक में ऐसे कलर पहन सकते हैं। प्लाजो सूट में आप शॉर्ट लूज कुर्ता पहनें।

Image credits: instagram/Richa Chadha

भूल जाएंगे दिल्ली-मुंबई,जब चखेंगे पुणे के 8 स्ट्रीट फूड का स्वाद

मानसून में अमृत बन जाता है ये फल, डायबिटीज का 23% खतरा करता है कम

खोना है सपनों की दुनिया में तो घूम आएं Disneyland, नहीं भूल पाएंगे पल

Sawan 2024 में सब पूछेंगे साड़ी का दाम, 1k में कंप्लीट करें लुक