Lifestyle

खोना है सपनों की दुनिया में तो घूम आएं Disneyland, नहीं भूल पाएंगे पल

Image credits: freepik

महीनों पहले ही बुक कर लें टिकट

हॉन्ग कॉन्ग को दुनिया का बेहतरीन डेस्टिनेशन माना जाता है। आप ट्रेवल एजेंट की मदद से हॉन्ग कॉन्ग वीजा ई अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही रिटर्न टिकट भी बनावा सकते हैं। 

Image credits: pinterest

जरूर करें डिज्नीलैंड की सैर

हॉन्ग कॉन्ग  में डिज्नीलैंड घूमने के लिए पर व्यक्ति 4800 तक खर्च आएगा। आप 1 या 2 दिन में आराम से  डिज्नीलैंड का मजा ले सकते हैं। 

Image credits: pinterest

करें वर्ड ऑफ फ्रोजन की सैर

आपको डिज्नीलैंड में 'वर्ल्ड ऑफ फ्रोजन' जरूर जाना चाहिए। भले ही यहां लाइन में लगना पड़ेगा लेकिन आपको सपनों की दुनिया में खो जाने का मौका जरूर मिलेगा। 

Image credits: pinterest

डिज्नीलैंड रिजॉर्ट में बिताएं समय

आप हॉन्ग कॉन्ग डिज्नीलैंड की तरह से प्रोवाइड रिजॉर्ट में रुक सकते हैं। वहां से आपको आसानी से पार्क में जा सकेंगे। 700 मीटर की दूरी आप आसानी से खूबसूरत थीम देखते हुए तय कर सकते हैं। 

Image credits: pinterest

क्रिसमस के मौके पर चमचमाता है डिज्नीलैंड

अगर आप न्यू ईयर या फिर क्रिसमस में जाते हैं तो आपको रात में पार्क चमकता हुआ नज़र आएगा। 'नाइटटाइम स्पेक्टेक्यूलर' आतिशबाजी का नज़ारा शायद आपने पहले कभी न देखा हो। 

Image credits: pinterest

एक्सप्लोर करें हॉन्ग कॉन्ग को

आप हॉन्ग कॉन्ग में अगर 5 दिन के लिए जा रहे हैं तो  हॉन्ग कॉन्ग स्काई लाइन, फेरी, एवेन्यू ऑफ स्टार का मजा लेना न भूलें। 5 दिन में आप ड्रीमलैंड घूम लेंगे। 
 

Image credits: pinterest

Sawan 2024 में सब पूछेंगे साड़ी का दाम, 1k में कंप्लीट करें लुक

कट्टर देश की राजुकमारी ने सरेआम दिया पति को तलाक,खुद अरबों की मालकिन

सहेली की शादी में लगेगी कमसिन कली, सिलवाएं Bhumi Pednekar से 8 ब्लाउज

उम्र 20 हो 40,हसीन बना देंगे Priyanka Chopra के लेटेस्ट Blouse Designs