मानसून में अमृत बन जाता है ये फल, डायबिटीज का 23% खतरा करता है कम
lifestyle Jul 18 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:freepik
Hindi
पोषण से भरा नाशपाती फल
नाशपाती पोषक तत्वों से भरा फल है। इसमें पर्याप्त मात्रा में विटामिन c, कॉपर, फोलेट, मैंग्नीज पाया जाता है। अगर नाशपाती का रोजाना सेवन किया जाए तो शरीर को जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
डायबिटीज का 23% खतरा कम
एंथोसायनिन युक्त लाल नाशपाती खाने से टाइप 2 डायबिटीज का करीब 23% जोखिम कम हो जाता है। स्टडी में ये बाद प्रूव हो चुकी है।
Image credits: freepik
Hindi
डायजेस्टिव हेल्थ बनाता है बेहतर
एक मीडियम साइज के नाशपाती में 6 ग्राम फाइबर होती है। आपकी रोजाना के फाइबर का करीब 21 % हिस्सा आपको 1 नाशपाती से मिल जाएगा।फाइबर पाचन को दुरस्त रखता है।
Image credits: freepik
Hindi
आंखों की रोशनी बढ़ाता है पीयर
नाशपाती की बाहरी त्वचा हरे रंग की होती है। इस हरी त्वचा में दो कंपाउंड ल्यूटिन और ज़ेक्सैंथिन पाए जाते हैं। अगर आप रोजाना नाशपाती का सेवन करते हैं तो आंखें कमजोर नहीं होती है।
Image credits: freepik
Hindi
हार्ट डिसीज का खतरा कम
नाशपाती में फ्लेवोनोइड एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लामेटरी प्रॉपर्टी पायी जाताी है जो की हार्ट डिजीज से लेकर डायबिटीज के खतरे को कम करने का काम करती है।
Image credits: freepik
Hindi
कैंसर को दूर भगाता है नाशपाती
नाशपाती में पाए जाने वाले एंथोसायनिन और क्लोरोजेनिक एसिड एंटी कैंसर का काम करता है। यानी नाशपाती का सेवन कैंसर से भी बचात है।