मानसून में अमृत बन जाता है ये फल, डायबिटीज का 23% खतरा करता है कम
Hindi

मानसून में अमृत बन जाता है ये फल, डायबिटीज का 23% खतरा करता है कम

पोषण से भरा नाशपाती फल
Hindi

पोषण से भरा नाशपाती फल

नाशपाती पोषक तत्वों से भरा फल है। इसमें पर्याप्त मात्रा में विटामिन c, कॉपर, फोलेट, मैंग्नीज पाया जाता है। अगर नाशपाती का रोजाना सेवन किया जाए तो शरीर को जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं।

Image credits: freepik
डायबिटीज का 23%  खतरा कम
Hindi

डायबिटीज का 23% खतरा कम

एंथोसायनिन युक्त लाल नाशपाती खाने से टाइप 2 डायबिटीज का करीब 23% जोखिम कम हो जाता है। स्टडी में ये बाद प्रूव हो चुकी है।

Image credits: freepik
डायजेस्टिव हेल्थ बनाता है बेहतर
Hindi

डायजेस्टिव हेल्थ बनाता है बेहतर

एक मीडियम साइज के नाशपाती में 6 ग्राम फाइबर होती है। आपकी रोजाना के फाइबर का करीब 21 % हिस्सा आपको 1 नाशपाती से मिल जाएगा।फाइबर पाचन को दुरस्त रखता है। 

Image credits: freepik
Hindi

आंखों की रोशनी बढ़ाता है पीयर

नाशपाती की बाहरी त्वचा हरे रंग की होती है। इस हरी त्वचा में दो कंपाउंड ल्यूटिन और ज़ेक्सैंथिन पाए जाते हैं। अगर आप रोजाना नाशपाती का सेवन करते हैं तो आंखें कमजोर नहीं होती है।

Image credits: freepik
Hindi

हार्ट डिसीज का खतरा कम

नाशपाती में फ्लेवोनोइड एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लामेटरी प्रॉपर्टी पायी जाताी है जो की हार्ट डिजीज से लेकर डायबिटीज के खतरे को कम करने का काम करती है।

Image credits: freepik
Hindi

कैंसर को दूर भगाता है नाशपाती

नाशपाती में पाए जाने वाले एंथोसायनिन और क्लोरोजेनिक एसिड एंटी कैंसर का काम करता है। यानी नाशपाती का सेवन कैंसर से भी बचात है।
 

Image credits: freepik

खोना है सपनों की दुनिया में तो घूम आएं Disneyland, नहीं भूल पाएंगे पल

Sawan 2024 में सब पूछेंगे साड़ी का दाम, 1k में कंप्लीट करें लुक

कट्टर देश की राजुकमारी ने सरेआम दिया पति को तलाक,खुद अरबों की मालकिन

सहेली की शादी में लगेगी कमसिन कली, सिलवाएं Bhumi Pednekar से 8 ब्लाउज