Sawan 2024 में सब पूछेंगे साड़ी का दाम, 1k में कंप्लीट करें लुक
lifestyle Jul 18 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
शिव प्रिंट साड़ी
सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है,ऐसे में आप यूनिक लुक के लिए शिव प्रिंट साड़ी वियर कर सकती हैं,Myntra,Amazon समेत कई ई-कॉमर्स साइट से आप इसे खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
मल्टीकलर साड़ी डिजाइन
सिंपल लुक चाहिए तो आलिया भट्ट जैसी मल्टीकलर साड़ी वियर कर सकती हैं। बाजार में इस तरह की साड़ी 700-800 में मिल जाएगी आप प्लेन और हैवी दोनों ब्लाउज संग चुन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
मिरर वर्क लहरिया साड़ी
इन दिनों मिरर वर्क साड़ी फिर से ट्रेंड में आ गई है। आप भी फैशनेबल दिखने के लिए सावन में लहरिया पैर्टन पर ऐसी साड़ी चुन सकती हैं,बाजार में 1k के अंदर ऐसी डिजाइन की साड़ी मिल जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिंटेड साड़ी
यंग गर्ल्स हो या फिर मैरिड शिवांगी जोशी जैसी प्रिंटेड साड़ी सभी पर अच्छी लगेगी। इस पैर्टन की साड़ी 500-700 में खरीद सकती हैं,आप स्लीवलेस ब्लाउज और ऑक्सीडेंट जूलरी संग वियर करें।
Image credits: instagram
Hindi
ऑर्गेंजा साड़ी डिजाइन
कम पैसों में अफॉर्डेबल दिखने के लिए ऑर्गेंजा साड़ी चुन सकती है,ये पार्टी से लेकर पूजा तक स्टाइलिश लुक देगी अगर साड़ी हल्की है तो आप हैवी ब्लाउज- जूलरी संग लुक कंप्लीट कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट साड़ी
1000 के अंदर अनन्या पांडे की फ्लोरल प्रिंट साड़ी खरीद सकती हैं,वी नेक या फिर स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज संग इसे टीमअप करें, वहीं नेकलाइन फ्लॉन्ट करनी है तो मेकअप सिंपल रखें।
Image credits: instagram
Hindi
लहरिया साड़ी
सावन में हरा रंग पहनते है लेकिन आप श्रद्धा कपूर जैसी वाइब्रेंट लहरिया साड़ी भी चुन सकती है। बाजार में 500 के अंदर इस पैर्टन की साड़ी मिल जाएगी,आप मिनिमल मेकअप संग लुक पूरा करें।
Image credits: instagram
Hindi
नेट साड़ी डिजाइन
शीर फैब्रिक पर आप कृति सेनन जैसी नेट साड़ी वियर कर सकती है। ये पार्टी और ऑफिस दोनों लुक के लिए परफेक्ट है। आप मिनिमल जूलरी संग लुक पूरा करें।