Lifestyle
सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है,ऐसे में आप यूनिक लुक के लिए शिव प्रिंट साड़ी वियर कर सकती हैं,Myntra,Amazon समेत कई ई-कॉमर्स साइट से आप इसे खरीद सकती हैं।
सिंपल लुक चाहिए तो आलिया भट्ट जैसी मल्टीकलर साड़ी वियर कर सकती हैं। बाजार में इस तरह की साड़ी 700-800 में मिल जाएगी आप प्लेन और हैवी दोनों ब्लाउज संग चुन सकती हैं।
इन दिनों मिरर वर्क साड़ी फिर से ट्रेंड में आ गई है। आप भी फैशनेबल दिखने के लिए सावन में लहरिया पैर्टन पर ऐसी साड़ी चुन सकती हैं,बाजार में 1k के अंदर ऐसी डिजाइन की साड़ी मिल जाएगी।
यंग गर्ल्स हो या फिर मैरिड शिवांगी जोशी जैसी प्रिंटेड साड़ी सभी पर अच्छी लगेगी। इस पैर्टन की साड़ी 500-700 में खरीद सकती हैं,आप स्लीवलेस ब्लाउज और ऑक्सीडेंट जूलरी संग वियर करें।
कम पैसों में अफॉर्डेबल दिखने के लिए ऑर्गेंजा साड़ी चुन सकती है,ये पार्टी से लेकर पूजा तक स्टाइलिश लुक देगी अगर साड़ी हल्की है तो आप हैवी ब्लाउज- जूलरी संग लुक कंप्लीट कर सकती हैं।
1000 के अंदर अनन्या पांडे की फ्लोरल प्रिंट साड़ी खरीद सकती हैं,वी नेक या फिर स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज संग इसे टीमअप करें, वहीं नेकलाइन फ्लॉन्ट करनी है तो मेकअप सिंपल रखें।
सावन में हरा रंग पहनते है लेकिन आप श्रद्धा कपूर जैसी वाइब्रेंट लहरिया साड़ी भी चुन सकती है। बाजार में 500 के अंदर इस पैर्टन की साड़ी मिल जाएगी,आप मिनिमल मेकअप संग लुक पूरा करें।
शीर फैब्रिक पर आप कृति सेनन जैसी नेट साड़ी वियर कर सकती है। ये पार्टी और ऑफिस दोनों लुक के लिए परफेक्ट है। आप मिनिमल जूलरी संग लुक पूरा करें।