दिखेंगी किलर! हॉटनेस का तड़का लगा देंगे  शोभिता के 7 लेटेस्ट ब्लाउज
Hindi

दिखेंगी किलर! हॉटनेस का तड़का लगा देंगे शोभिता के 7 लेटेस्ट ब्लाउज

हॉल्टर नेक ब्लाउज
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

प्लेन रेड साड़ी में हॉल्टर नेक ब्लाउज वाकई अमेजिंग लग रहा है। आप भी वेलवेट, साटन या फिर शिफॉन साड़ी के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज ट्राई कर हॉट दिख सकती हैं। 

Image credits: instagram/sobhita dhulipala
प्लंजिंग नेकलाइन
Hindi

प्लंजिंग नेकलाइन

ब्लैक साड़ी के साथ गोल्डन प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज शोभिता को हॉट लुक दे रहा है। रिवीलिंग लुक के लिए आप भी ऐसे ब्लाउज वार्डरोब में रख सकती हैं। 

Image credits: instagram/sobhita dhulipala
डबल स्ट्रेप ब्लाउज
Hindi

डबल स्ट्रेप ब्लाउज

स्लीवलेस ब्लाउज में डबल स्ट्रेप ब्लाउज सपोर्टिव होते हैं। आप स्क्वायर शेप या फिर राउंड शेप में एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram/sobhita dhulipala
Hindi

क्रिस क्रॉस ब्लाउज

इंडो वेस्टर्न साड़ी के साथ आप सीक्वेंन वर्क वाली क्रिस क्रॉस ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। टोंड बॉडी गर्ल्स के ऊपर ऐसे ब्लाउज खूब फबते हैं।

Image credits: instagram/sobhita dhulipala
Hindi

मिरर वर्क डबल स्ट्रेप बलाउज

रफल या फिर मिरर वर्क की साड़ी के साथ डबल स्ट्रेप बलाउज आपको गॉर्जियस लुक दे सकते हैं। बैक में डबस स्ट्रेप से ब्लाउज का लुक काफी अच्छा लगता है। 

Image credits: instagram/sobhita dhulipala
Hindi

सीक्वेन ब्लाउज

नेट साड़ी के साथ हैवी लुक वाले एम्ब्रॉयडरी सीक्वेन ब्लाउज पिकअप करना बेस्ट आइडिया है। शोभिता की कटआउट साड़ी के साथ ब्लाउज का नेकलाइन ऊभर कर सामने आ रहा है। 

Image credits: instagram/sobhita dhulipala
Hindi

टर्टल नेक ब्लाउज

सिल्क या फिर कॉटन सिल्क साड़ी के साथ आप प्लेन टर्टल नेक ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। किसी खास फंक्शन .या फिर पूजा में इस तरह के ब्लाउज अच्छे लगते हैं। 

Image credits: instagram/sobhita dhulipala

दूध से है एलर्जी तो ट्राई करें 6 नॉन डेयरी मिल्क, मिलेगी दुगनी ताकत

शुभमन गिल सा हैंडसम हो जाएगा दीवाना,जब पहनेंगी Ridhima Pandit सी साड़ी

2 बच्चों की मॉम को भी हॉट एंड ग्लैमर बना देंगी, करीना कपूर की 7 ड्रेस

कमाई में मलाइका के आगे कुछ नहीं अर्जुन, हैं बॉयफ्रेंड से 2गुना अमीर