दूध से है एलर्जी तो ट्राई करें 5 नॉन डेयरी मिल्क, मिलेगी दुगनी ताकत
Hindi

दूध से है एलर्जी तो ट्राई करें 5 नॉन डेयरी मिल्क, मिलेगी दुगनी ताकत

डेयरी प्रोडक्ट से एलर्जी
Hindi

डेयरी प्रोडक्ट से एलर्जी

दूध से एलर्जी के कारण कुछ लोग डेयरी प्रोडक्ट का सेवन नहीं कर पाते हैं। वहीं कुछ लोगों को दूध पचाने में समस्या होती है। ऐसे लोग नॉन डेयरी मिल्क पीकर भरपूर न्यूट्रीशन पा सकते हैं। 
 

Image credits: pinterest
काजू मिल्क
Hindi

काजू मिल्क

अब तक आपने काजू खाया होगा। आप काजू का पोषण से भरा दूध भी पी सकते हैं। 1 कप दूध में पोषण-
50 कैलोरी
6 ग्राम कार्बोहाइड्रेट
5 ग्राम फैट
3 ग्राम शुगर
0 ग्राम फाइबर
2 ग्राम प्रोटीन4

 

Image credits: pinterest
पिस्ता दूध
Hindi

पिस्ता दूध

पिस्ता दूध महंगा आता है। दाने को भिगोकर दूध निकाला जाता है। हरे रंग के 1 कप पिस्ता दूध में पोषण-

80 कैलोरी
3 ग्राम कार्बोहाइड्रेट
3.5 ग्राम फैट
1 ग्राम फाइबर
2 ग्राम प्रोटी

Image credits: pinterest
Hindi

ओट मिल्क

नॉन डेयरी मिल्क में आप ओट मिल्क चुन सकते हैं। क्रीमी मिल्क का स्वाद भी आपको बेहद पसंद आएगा। 
120 कैलोरी
5 ग्राम वसा
16 ग्राम कार्बोहाइड्रेट
2 ग्राम फाइबर
7 ग्राम शुगर

 

Image credits: pinterest
Hindi

कोकोनट मिल्क

नारियल दूध का इस्तेमाल विभिन्न व्यंजनों में किया जाता है। नारियल दूध में वसा ज्यादा होता है। 

45 कैलोरी
7 ग्राम कार्बोहाइड्रेट
5 ग्राम फैट
6 ग्राम चीनी
1 ग्राम प्रोटीन5

 

Image credits: pinterest
Hindi

बादाम का दूध

बादाम का दूध भीगे बादाम को ब्लेड करके बनाया जाता है। आपको इसमें फ्लेवर भी मिल जाएंगे। 

60 कैलोरी
3 ग्राम कार्बोहाइड्रेट
2.5 ग्राम फैट
2 ग्राम शुगर
0.5 ग्राम फाइबर
1 ग्राम प्रोटीन

Image credits: pinterest
Hindi

चावल का दूध

अधिक कार्बोहाइड्रेड वाला चावल का दूध भी खाने में शामिल कर सकते हैं। 1कप दूध में पोषण

120 कैलोरी
22 ग्राम कार्बोहाइड्रेट
2 ग्राम फैट
13 ग्राम चीनी
1 ग्राम फाइबर
1 ग्राम प्रोटीन10

Image credits: pinterest

शुभमन गिल सा हैंडसम हो जाएगा दीवाना,जब पहनेंगी Ridhima Pandit सी साड़ी

2 बच्चों की मॉम को भी हॉट एंड ग्लैमर बना देंगी, करीना कपूर की 7 ड्रेस

कमाई में मलाइका के आगे कुछ नहीं अर्जुन, हैं बॉयफ्रेंड से 2गुना अमीर

मलाइका-अर्जुन का ब्रेकअप! एज गैप क्या रिश्ता टूटने की बनता है वजह?