दूध से है एलर्जी तो ट्राई करें 5 नॉन डेयरी मिल्क, मिलेगी दुगनी ताकत
lifestyle Jun 01 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:pinterest
Hindi
डेयरी प्रोडक्ट से एलर्जी
दूध से एलर्जी के कारण कुछ लोग डेयरी प्रोडक्ट का सेवन नहीं कर पाते हैं। वहीं कुछ लोगों को दूध पचाने में समस्या होती है। ऐसे लोग नॉन डेयरी मिल्क पीकर भरपूर न्यूट्रीशन पा सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
काजू मिल्क
अब तक आपने काजू खाया होगा। आप काजू का पोषण से भरा दूध भी पी सकते हैं। 1 कप दूध में पोषण- 50 कैलोरी
6 ग्राम कार्बोहाइड्रेट
5 ग्राम फैट
3 ग्राम शुगर
0 ग्राम फाइबर
2 ग्राम प्रोटीन4
Image credits: pinterest
Hindi
पिस्ता दूध
पिस्ता दूध महंगा आता है। दाने को भिगोकर दूध निकाला जाता है। हरे रंग के 1 कप पिस्ता दूध में पोषण-