Hindi

बिब्बो जान के 8 दिलकश सूट पहन कर,लगेंगी शाही घराने की शहज़ादी

Hindi

ग्रीन स्कर्ट कुर्ता सेट

अदिति ने ग्रीन कलर का स्कर्ट कुर्ता सेट पहना है जिस पर हैवी जरी का काम है।न्यूड मेकअप, हैवी इयररिंग और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है जिसमें वह बहुत ग्रेसफुल लग रही हैं।
 

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन स्कर्ट अनारकली

ग्रीन कलर की प्रिंटेड अंगरखा अनारकली कुर्ता के साथ अदिति ने स्कर्ट पहना है।कानों में हैवी इयररिंग,खुले बाल और लाइट मेकअप से लुक कंप्लीट किया है जिसमें वह बहुत एलिगेंट लग रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक अनारकली

अदिति ने यहां प्लेन ब्लैक अनारकली पहनी है जिसके नीचे के हिस्से पर प्रिंट है।लेयर्ड झुमकी, खुले बाल और न्यूड मेकअप से टीम अप किया है जिसमें वह बहुत डीसेंट लग रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

पेप्लम कुर्ता शरारा

आलिया कट पेप्लम कुर्ता के साथ अदिति ने शरारा पहना है। हैवी झुमका, खुले बाल और एचडी मेकअप से लुक कंप्लीट किया है जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं।
 

Image credits: Instagram
Hindi

अनारकली सलवार सूट

घेरदार अनारकली के साथ अदिति ने सलवार कैरी किया है। मोजड़ी, खुले बाल, न्यूड मेकअप और कानों में हैवी झुमके से टीम अप किया है जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लेयर्ड अनारकली सूट

अदिति ने यहां प्रिंटेड और एंब्रायडर्ड लेयर्ड अनारकली पहनी है जिसके साथ उन्होंने ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग, न्यूड मेकअप और खुले बालों से टीम अप किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

एंब्रायडर्ड अनारकली

अदिति ने यहां हैवी जरी वर्क की अनारकली पहना है।गले में मोतियों का चोकर, न्यूड मेकअप और बालों की पोनीटेल से लुक कंप्लीट किया है जिसमें अदिति बहुत रॉयल लग रही हैं।

Image credits: Instagram

सासू मां चूम लेंगी माथा, गिफ्ट करें मीरा वासुदेवन सी 7 साड़ियां

मुंडे कहेंगे 'सोणी कुणी' पहन कर तो देखें प्रीती ज़िंटा के 7 कुरता सेट

अवॉर्ड विनर Anasuya Sengupta की 7 ड्रेस,गर्मियों में फील कराएंगी Cool

लड़के वाले देखते ही कहेंगे 'क़ुबूल है' पहनें सुरभि ज्योति के 8 कुरता सेट