अवॉर्ड विनर  Anasuya Sengupta की 7 ड्रेस,गर्मियों में फील कराएंगी Cool
Hindi

अवॉर्ड विनर Anasuya Sengupta की 7 ड्रेस,गर्मियों में फील कराएंगी Cool

कान्स में पहली बार बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड
Hindi

कान्स में पहली बार बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

कान्स 2024 में पहली बार बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीत Anasuya Sengupta छा गईं हैं। सिंपल और सोबर दिखने वाली अनसुइया सेन गुप्ता के समर आउटफिट्स से आप आइडिया ले स्टाइलिश दिख सकती हैं। 

Image credits: INSTAGRAM
पेंसिल स्ट्रेट स्कर्ट लुक
Hindi

पेंसिल स्ट्रेट स्कर्ट लुक

गर्मियों में क्रॉप टॉप संग पेंसिल स्ट्रेट लुक ट्राई कर सकती हैं। अनसुइया सेन गुप्ता की तरह आप लुक को पूरा करने के लिए लटकन स्टोल कैरी करें।

Image credits: INSTAGRAM
स्ट्रेप टॉप संग साड़ी
Hindi

स्ट्रेप टॉप संग साड़ी

अनसुइया सेन गुप्ता को साड़ी के साथ एक्पेरिमेंट करना पसंद है। आप भी क्रॉप टॉप या ब्रालेट टॉप के साथ साड़ी लुक में सेक्सी लग सकती हैं। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

चेक्ड मिनी स्कर्ट

गर्मियों में मिनी स्कर्ट का क्रेज जोरो में रहता है। आप फंकी टीशर्ट के साथ चेक्ड मिनी स्कर्ट और शूज पहन ईवनिंग वॉक के लिए रेडी हो सकती हैं। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

कॉटन प्लेन साड़ी

अनसुइया सेन गुप्ता का सिंपल एंड सोबर लुक आप गर्मियों में जरूर ट्राई करना चाहेंगी। अनसुइया सेन ने स्लीवलेस टॉप संग प्लेन कॉटन साड़ी वियर की है। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

थ्रेड एम्ब्रॉयडरी साड़ी

डीप वी नेक ब्लाउज के साथ अनुसुइया सेन गुप्ता ने रेड थ्रेड एम्ब्रॉयडरी साड़ी वियर की है। आप फंक्शन में जाने के लिए अनसुइया सेन गुप्ता के इस लुक को चोकर संग टीमअप कर सकती हैं। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

क्रॉप शर्ट पैंट लुक

ऑफिस लुक के लिए एक्ट्रेस का ये लुक बेस्ट है। आप पैंट के साथ क्रॉप शर्ट और मिनिमल ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

वन साइड ऑफ शोल्डर टॉप पैंट

वन साइड ऑफ शोल्डर टॉप को गर्मियों में लॉन्ग स्कर्ट, पैंट या फिर कॉटन साड़ी के साथ आप वियर कर स्टाइलिश दिख सकती हं। 

Image credits: INSTAGRAM

लड़के वाले देखते ही कहेंगे 'क़ुबूल है' पहनें सुरभि ज्योति के 8 कुरता सेट

पतिदेव कहेंगे ' परम सुंदरी'जब पहनेंगी कृति सेनन के 8 बैकलेस ब्लाउज

Kani Kusruti का Clutch Bag चुरा रहा लाइमलाइट, आप भी ऐसा कुछ करें ट्राई

बढ़ती उम्र चलेगी उल्टी चाल, जब पहनेंगी Avneet Kaur से 7 ट्रेंडी ब्लाउज