गर्मियों के लिए कॉटन साड़ी कंफर्टेबल होती है।मीरा ने यहां ब्लू कॉटन साड़ी पहनी है।इस तरह की साड़ी आप सासू मां को गिफ्ट करती हैं तो वह बहुत खुश होंगी।
Image credits: Instagram
रेयान साड़ी
रेयान की प्रिंटेड साड़ी न सिर्फ कंफर्टेबल है बल्कि देखने में भी बहुत सुंदर है।इसके साथ मीरा ने यलो ब्लाउज कैरी किया है आप चाहे तो ब्लू कलर का ब्लाउज भी पेयर कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
ग्रीन कॉटन साड़ी
ग्रीन कलर की कॉटन साड़ी के साथ मीरा ने रेड ब्लाउज कैरी किया है।गर्मियों में वर्किंग वूमंस इस साड़ी को पहनकर दफ्तर जाएंगी तो उन्हें बहुत कंप्लीमेंट मिलेगा।
Image credits: Instagram
यलो एंड ब्लू कॉटन साड़ी
यलो और ब्लू कलर की कॉटन साड़ी पर डिजिटल प्रिंट है। मीरा ने एल्बो लेंथ स्लीव्स पहना है। इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग शानदार लगेगी।
Image credits: meera vasudevan,
मस्टर्ड साड़ी
मस्टर्ड साड़ी के बॉर्डर पर हैवी एंब्रॉयडरी है। गर्मियों के लिए ये साड़ी एकदम परफेक्ट है।ऑनलाइन शॉपिंग एप पर इस तरह की साड़ी 800 से हजार रुपए में आसानी से मिल जाएगी।
Image credits: Instagram
ग्रीन प्रिंटेड कोटा डोरिया साड़ी
कोटा डोरिया भी कंफर्टेबल फैब्रिक होता है।वर्किंग वूमंस या हाउसवाइफ के लिए यह साड़ी एकदम परफेक्ट होती है। इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी शानदार लगती है।