लड़के वाले देखते ही कहेंगे 'क़ुबूल है' पहनें सुरभि ज्योति के 8 कुरता सेट
Image credits: Instagram
पीच रेयान कुरता सेट
पीच कलर के रेयान कुरता सेट पर वाइट एंब्रॉयडरी है जिसके साथ सुरभि ने ऑर्गेनसा दुपट्टा कैरी किया है।व्हाइट फुटवियर और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
व्हाइट प्लाजो कुर्ता सेट
व्हाइट कलर के प्लाजो कुर्ता सेट के साथ सुरभि ने नेट का दुपट्टा कैरी किया है।खुले बाल, व्हाइट इयररिंग और सिल्वर फुटवियर से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
मेहंदी ग्रीन कुर्ता सेट
मेहंदी फंक्शन के लिए यह कुर्ता सेट एकदम परफेक्ट है। सुरभि ने इसके साथ सिल्वर फुटवियर और सिल्वर इयररिंग्स कैरी किया है। आप चाहे तो मैचिंग भी कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
पेस्टल ऑउटफिट
शादी ब्याह के फंक्शन के लिए सुरभि का पेस्टल आउटफिट परफेक्ट ऑप्शन है जिस पर जरी और गोटा वर्क है।सुरभि ने हैवी इयररिंग,न्यूड मेकअप और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
पिंक कुर्ता सेट
पिंक कलर के कुर्ता सेट के साथ सुरभि ने व्हाइट नागरा, व्हाइट ज्वेलरी और न्यूड मेकअप से टीम अप किया है जिसमें वह बहुत ग्रेसफुल लग रही है।
Image credits: Instagram
पेस्टल कुर्ता सेट
पेस्टल कुर्ता सेट पर चिकन का काम है। सुरभि ने न्यूड मेकअप, गोल्डन ईयररिंग और गोल्डन फुटवियर से लुक कंप्लीट किया है जिसमें वह बहुत प्यारी लग रही है।
Image credits: Instagram
लाइम ग्रीन कुर्ता सेट
लाइम ग्रीन कलर के कुर्ता सेट पर जरी का काम है। सुरभि ने ऑफ व्हाइट दुपट्टा, व्हाइट नागरा, न्यूड मेकअप और खुले बाल से लुक कंप्लीट किया है।