Lifestyle

लड़के वाले देखते ही कहेंगे 'क़ुबूल है' पहनें सुरभि ज्योति के 8 कुरता सेट

Image credits: Instagram

पीच रेयान कुरता सेट

पीच कलर के रेयान कुरता सेट पर वाइट एंब्रॉयडरी है जिसके साथ सुरभि ने ऑर्गेनसा दुपट्टा कैरी किया है।व्हाइट फुटवियर और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।
 

Image credits: Instagram

व्हाइट प्लाजो कुर्ता सेट

व्हाइट कलर के प्लाजो कुर्ता सेट के साथ सुरभि ने नेट का दुपट्टा कैरी किया है।खुले बाल, व्हाइट इयररिंग और सिल्वर फुटवियर से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

मेहंदी ग्रीन कुर्ता सेट

मेहंदी फंक्शन के लिए यह कुर्ता सेट एकदम परफेक्ट है। सुरभि ने इसके साथ सिल्वर फुटवियर और सिल्वर इयररिंग्स कैरी किया है। आप चाहे तो मैचिंग भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

पेस्टल ऑउटफिट

शादी ब्याह के फंक्शन के लिए सुरभि का पेस्टल आउटफिट परफेक्ट ऑप्शन है जिस पर जरी और गोटा वर्क है।सुरभि ने हैवी इयररिंग,न्यूड मेकअप और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

पिंक कुर्ता सेट

पिंक कलर के कुर्ता सेट के साथ सुरभि ने व्हाइट नागरा, व्हाइट ज्वेलरी और न्यूड मेकअप से टीम अप किया है जिसमें वह बहुत ग्रेसफुल लग रही है।

Image credits: Instagram

पेस्टल कुर्ता सेट

पेस्टल कुर्ता सेट पर  चिकन का काम है। सुरभि ने न्यूड मेकअप, गोल्डन ईयररिंग और गोल्डन फुटवियर से लुक कंप्लीट किया है जिसमें वह बहुत प्यारी लग रही है।

Image credits: Instagram

लाइम ग्रीन कुर्ता सेट

लाइम ग्रीन कलर के कुर्ता सेट पर जरी का काम है। सुरभि ने ऑफ व्हाइट दुपट्टा, व्हाइट नागरा, न्यूड मेकअप और खुले बाल से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

पतिदेव कहेंगे ' परम सुंदरी'जब पहनेंगी कृति सेनन के 8 बैकलेस ब्लाउज

Kani Kusruti का Clutch Bag चुरा रहा लाइमलाइट, आप भी ऐसा कुछ करें ट्राई

बढ़ती उम्र चलेगी उल्टी चाल, जब पहनेंगी Avneet Kaur से 7 ट्रेंडी ब्लाउज

हजार करोड़ की नेटवर्थ,महंगा घर, कई बिजनेस, इतने अमीर हैं Karan Johar