Lifestyle

खिलेगा उठेगा सजना का जिया, वियर करें Aditi Rao Hydari के आउटफिट

Image credits: insta

रिलेशशिप को लेकर सुर्खियों में अदिति राव हैदरी

अदिति राव हैदरी बॉलीवुड की खूबसूरत डीवा हैं,वह अपने लुक को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है लेकिन इस बार वह ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ संग फोटो के लिए सुर्खियां बंटोर रही हैं। 

Image credits: insta

अदिति राव हैदरी के आउटफिट

एथनिक हो या फिर वेस्टर्न अदिति राव हैदरी के स्टाइल की बात ही अलग है। वह आउटफिट को अच्छे से कैरी करना बखूबी जानती हैं। ऐसे में हम आपके लिए एक्ट्रेस के अटायर लेकर आए हैं।

Image credits: insta

मिरर वर्क लहंगे में अदिति राव हैदरी

अदिति राव हैदरी मिरर वर्क लहंगे में कमाल लग रही है। पिक-ऑरेंज शेड लहंगे को उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज संग पेयर कियाा। यूनिक लुक के लिए उन्होंने हैवी इयररिंग्स पहने हैं। 

Image credits: insta

अदिति राव हैदरी का ग्रीन फ्लोरल सूट

जिन महिलाओं का वेट ज्यादा है वह अदिति राव हैदरी के ग्रीन फ्लोरल लॉन्ग सूट को चूज कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप और लॉन्ग गोल्डन इयरिंग्स आउटफिट के साथ पेयर किए हैं। 

Image credits: insta

अदिति राव हैदरी दे रही समर वाइब

अदिति राव हैदरी ने प्रिंटेड फ्लोरल शर्ट को फ्लेयर डेनिम के साथ टीमअप किया है। आप भी समर लुक के लिए ऐसे आटफिट को ऑप्शन बना सकते हैं। 

Image credits: insta

3डी प्रिंटेड लहंगा

3डी प्रिंटेड लहंगा आजकल काफी ट्रेंड में है। आप भी अदिति जैसा लहंगा चुन सकती है। इस आउटफिट के सात एमराल्ड या फिर मैचिंग नेकलेस ज्यादा खिलेगा। 

Image credits: insta

अदिति राव हैदरी का डिजाइनर सूट

व्हाइट डिजाइनर सूट में अदिति कमाल लग रही हैं। उन्होने प्लेन लीफ प्रिंट स्लीवलेस कुर्ती को लैगिंग और दुपट्टे संग पेयर किया है। किटी पार्टी और इंवेट के लिए ये सूट बेस्ट है। 

Image credits: insta

बिना सीढ़ी के मिनटों में साफ़ होगा Ceiling Fan, अपनाएं ये हैक्स

बाप रे! लाखों में है एक्ट्रेस Alia Bhatt के डिजाइनर हैंड बैग्स की कीमत

OMG! Malaika के 15 मिनट के डांस आइटम की फीस में खरीद लेंगे 4 BHK House

2024 में छा गए 8 Lipstick Shades, हर स्किन टोन के लिए बेस्ट