Lifestyle
सीलिंग फैन सभी के घर में होता है और उसकी सफाई के लिए सीढ़ी या स्टूल की जरूरत होती है। खासतौर पर किसी भी फेस्टिवल के समय जब पूरा घर साफ हो और सीलिंग फैन ना साफ हो तो बुरा लगता है।
सीढ़ी या ऊंची चीज पर चढ़कर सीलिंग फैन साफ करना रिस्की होता है।इस काम के लिए दो लोगों की जरूरत पड़ती है लेकिन हम एक ऐसी ट्रिक बताएंगे बिना सीढ़ी के सीलिंग फैन आराम से साफ कर लेंगे।
बाजार में ऐसे तमाम प्रोडक्ट मौजूद है जिनकी मदद से बिना सीढ़ी लगाए आप अपने घर में लगे सीलिंग फैन की सफाई कर सकते हैं।
ऑनलाइन शॉपिंग एप पर भी आप फर्निशिंग सेक्शन में जाकर पंखा साफ करने के लिए सीलिंग फैन क्लीन करने के टूल्स को ढूंढ सकती हैं ।
पंखा साफ करने के लिए यह खास माइक्रोफाइबर सीलिंग फैन क्लीनिंग डस्टर होते हैं जिन्हें आप पंखे में फंसा कर आराम से सफाई कर सकती हैं क्योंकि यह फ्लैक्सिबल होते हैं।
यह डस्टर पॉकेट फ्रेंडली होता है ऑनलाइन एप इसे ₹300 के अंदर खरीद सकते हैं। डस्टर वॉशेबल होते हैं जो डिटैचेबल सिर के साथ आते हैं आप जब चाहे सफाई करके इसे आसानी से धो सकते हैं।