बिना सीढ़ी के मिनटों में साफ़ होगा Ceiling Fan, अपनाएं ये हैक्स
lifestyle Apr 17 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
बिना ऊंची चीज के पंखा नहीं साफ किया जा सकता
सीलिंग फैन सभी के घर में होता है और उसकी सफाई के लिए सीढ़ी या स्टूल की जरूरत होती है। खासतौर पर किसी भी फेस्टिवल के समय जब पूरा घर साफ हो और सीलिंग फैन ना साफ हो तो बुरा लगता है।
Image credits: our own
Hindi
रिस्की होता है सीढ़ी पर चढ़कर पंखा साफ करना
सीढ़ी या ऊंची चीज पर चढ़कर सीलिंग फैन साफ करना रिस्की होता है।इस काम के लिए दो लोगों की जरूरत पड़ती है लेकिन हम एक ऐसी ट्रिक बताएंगे बिना सीढ़ी के सीलिंग फैन आराम से साफ कर लेंगे।
Image credits: our own
Hindi
मार्केट में मौजूद है सिंपल सीलिंग फैन क्लीनिंग टूल
बाजार में ऐसे तमाम प्रोडक्ट मौजूद है जिनकी मदद से बिना सीढ़ी लगाए आप अपने घर में लगे सीलिंग फैन की सफाई कर सकते हैं।
Image credits: our own
Hindi
ऑनलाइन शॉपिंग एप पर मौजूद है सीलिंग फैन क्लीनिंग टूल
ऑनलाइन शॉपिंग एप पर भी आप फर्निशिंग सेक्शन में जाकर पंखा साफ करने के लिए सीलिंग फैन क्लीन करने के टूल्स को ढूंढ सकती हैं ।
Image credits: our own
Hindi
माइक्रोफाइबर सीलिंग फैन क्लीनिंग डस्टर
पंखा साफ करने के लिए यह खास माइक्रोफाइबर सीलिंग फैन क्लीनिंग डस्टर होते हैं जिन्हें आप पंखे में फंसा कर आराम से सफाई कर सकती हैं क्योंकि यह फ्लैक्सिबल होते हैं।
Image credits: our own
Hindi
पॉकेट फ्रेंडली होता है सीलिंग फैन क्लीनिंग टूल
यह डस्टर पॉकेट फ्रेंडली होता है ऑनलाइन एप इसे ₹300 के अंदर खरीद सकते हैं। डस्टर वॉशेबल होते हैं जो डिटैचेबल सिर के साथ आते हैं आप जब चाहे सफाई करके इसे आसानी से धो सकते हैं।