Lifestyle

मक्खन की तरह पिघल जाएगी चर्बी,अदिति राव हैदरी का डाइट चार्ट है जादू

Image credits: our own

क्या है अदिति का फिटनेस प्लान

अदिति राव हैदरी 38 की उम्र में 25 की लगती हैं। कैसे अदिति खुद को फिट रखती हैं जानते हैं आगे की स्लाइड में।

 

Image credits: our own

भूखा रहना नहीं पसंद है अदिति को

अदिति ग्लूटन फ्री डाइट लेती हैं।  वो भूखा रहना पसंद नहीं करतीं।साथ ही मूड करता हैं तो अपना फेवरिट पिज़्ज़ा और चॉकलेट भी ज़रूर खाती हैं।

 

Image credits: our own

अदिति के ब्रेकफास्ट में क्या होता है ?

 नाश्ते में अदिति साउथ इंडियन फूड प्रिफर करती हैं जिसमें उपमा, इडली, डोसा या फिर पोहा होता है।

 

Image credits: our own

लंच में घर का खाना खाती हैं अदिति

अदिति दोपहर में घर का खाना खाती हैं जिसमे दाल,चावल, सब्ज़ी और मल्टिग्रेन आटे की बनी रोटी होती है।

 

Image credits: our own

7 बजे तक अदिति का डिनर हो जाता है

अदिति रात में प्रोटीन लेती हैं जिसमे वो फिश , सूप या चिकन प्रिफर कटी हैं।डिनर 7 बजे से पहले कर लेती हैं।

 

Image credits: our own

डांस पर फोकस रहता है अदिति का

डाइट के साथ साथ अदिति  योगा और डांस जरूर करती हैं।उन्हें जिम जाना पसंद नहीं इसलिए डांस पर ज़्यादा फोकस करती हैं। हालांकि हफ्ते में 3 दिन जिम में हल्की-फुल्की एक्सरसाइज़ कर लेती हैं।

Image credits: our own

डबल हॉट लुक में बदल देंगे काया, Janhvi Kapoor के 7 ट्रेंडी ब्लाउज

46 डिग्री में भी नहीं चिपचिपाएगी कूलर की हवा,बस फॉलो करें ये ट्रिक्स

300 मि. डॉलर का महल,373 Cr का जेट, ऐसी है साउदी अरब के किंग की लाइफ

पुराना फैशन फॉलो करती Nita Ambani,पहनती हैं ऐसे ब्लाउज डिजाइन