300 मि. डॉलर का महल,373 Cr का जेट, ऐसी है साउदी अरब के किंग की लाइफ
lifestyle May 21 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
सऊदी अरब के किंग की ताबियत खराब
सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद को लंग इंफेक्शन की समस्या हो गई है। इस कारण से दुनिया में उनकी चर्चा हो रही है। सलमान 2015 से साउदी अरब के राजा है।
Image credits: social media
Hindi
दुनिया के तीसरे धनी शाही हैं किंग सलमान
सऊदी अरब के किंग लग्जरी लाइफ जीते हैं। करीब 18 बिलियन डॉलर की निजी संपत्ति के साथ वो दुनिया के तीसरे सबसे धनी शाही और व्यक्ति में शामिल हैं।
Image credits: social media
Hindi
दुनिया के सबसे शक्तिशाली अरब नेता
साल 2023 में सऊदी अरब के किंग को दुनिया का सबसे प्रभावशाली और शक्तिशाली अरब नेता बताया गया था। सऊदी अरब के किंग के बेटे मोहम्मद बिन सलमान की संपत्ति भी किसी से कम नहीं है।
Image credits: social media
Hindi
दुनिया का सबसे महंगा घर
अरब किंग सलमान के बेटे मोहम्मद बिन सलमान का पेरिस में आलीशान घर है जिसे दुनिया का सबसे महंगा घर Chateau (300 डॉलर) कह सकते हैं। ये घर 7000 स्क्वायर मी में फैला है।
Image credits: social media
Hindi
मोहम्मद बिन सलमान का सबसे बड़ा जेट
मोहम्मद बिन सलमान के पास A380 एयरबस है जिसकी कीमत 373 करोड़ रुपय है। इसे दुनिया का सबसे बड़ा यात्री विमान माना जाता है। इसके अंदर गैरेज, कॉन्सर्ट हॉल और लग्जरी बाथरूम है।
Image credits: social media
Hindi
दुनिया की सबसे महंगी कार के मालिक क्राउन प्रिंस
3 मिलियन डॉलर की कार बुगाटी चिरोन दुनिया की सबसे महंगी कार है। तेज गाड़ी के साथ ही प्रिंस के पास 12 करोड़ की ए मसीलारेन p1 और करोड़ों की महंगी कारे हैं।
Image credits: social media
Hindi
लियोनार्डो दा विंची पेंटिंग के मालिक
दुनिया की सबसे महंगी पेटिंग लियोनार्डो दा विंची के मालिक क्राउन प्रिंस के महंगे शौक किसी को भी हैरान कर सकते हैं। इस पेंटिंग की कीमत 34 अरब रु के आसपास है।