Lifestyle
जब भी दुनिया की सबसे अमीर महिला का ज़िक्र होता है तो नीता अम्बानी का नाम सबसे पहले आता है लेकिन क्या आप जानते हैं की दुनिया के सबसे बड़े घर की मालकिन राधिका राजे गायकवाड़ हैं।
राधिका राजे बड़ौदा की महारानी और लक्ष्मी विलास पैलेस की मालकिन हैं। उनकी शादी महाराज समरजीत सिंह गायकवाड़ से हुई थी। लक्ष्मी विलास पैलेस बकिंघम पैलेस से भी 4 गुना बड़ा है।
राधिका के पिता वांकानेर के महाराजा कुमार डॉ रंजीत सिंह इकलौत इनसान थे,जो राजमहल का सुख छोड़कर IAS OFFICER बने । राधिका भी अपने पिता की तरह कुछ अगल करना चाहती थी।
20 साल की उम्र में राधिका पत्रकार बन गईं और इंडियन एक्सप्रेस में नौकरी करने लगीं । नौकरी के साथ राधिका ने मास्टर डिग्री भी कंप्लीट की।परिवार की पहली महिला थीं जिसने नौकरी किया
महारानी राधिका के पैलेस की बात करें तो लक्ष्मी विलास पैलेस वडोदरा 700 एकड़ मे विस्तार है जो बकिंघम पैलेस से 4 गुना बड़ा है , यह दुनिया का सबसे बड़ा निजी निवास है।
समरजीत सिंह को परिवार से 20000 करोड़ रुपये की संपत्ति और राजा रवि वर्मा की कई पेंटिंग विरासत में मिली है। उनके पास सोने और चांदी के आभूषण हैं।
गुजरात और वाराणसी में 17 मंदिरों के ट्रस्ट का प्रबंधन भी गायकवाड़ परिवार करता है। इस महल को बनाने में 12 साल लग गए थे। चार्ल्स फेलो चिशोल्म ने इस महल को डिजाइन किया था।