Lifestyle

नीता अम्बानी नहीं, ये हैं दुनिया के सबसे बड़े घर की महारानी

Image credits: our own

राधिका राजे गायकवाड़ हैं दुनिया के सबसे बड़े घर की मालकिन

 जब भी दुनिया की सबसे अमीर महिला का ज़िक्र होता है तो नीता अम्बानी का नाम सबसे पहले आता है लेकिन क्या आप जानते हैं की दुनिया के सबसे बड़े घर की मालकिन राधिका राजे गायकवाड़ हैं। 

Image credits: our own

कौन हैं राधिका राजे गायकवाड़

राधिका राजे बड़ौदा की महारानी और लक्ष्मी विलास पैलेस की मालकिन हैं।  उनकी शादी महाराज समरजीत सिंह गायकवाड़  से हुई थी। लक्ष्मी विलास पैलेस बकिंघम पैलेस से भी 4 गुना बड़ा है। 

Image credits: our own

शाही सुख छोड़ राधिका के पिता बन गए IAS अफसर

 राधिका के पिता वांकानेर के महाराजा कुमार डॉ रंजीत सिंह इकलौत इनसान थे,जो राजमहल का सुख छोड़कर IAS OFFICER  बने । राधिका भी अपने पिता की तरह कुछ अगल करना चाहती थी।

Image credits: our own

परिवार की पहली महिला हैं राधिका जिन्होंने नौकरी किया

20 साल की उम्र में राधिका पत्रकार बन गईं और  इंडियन एक्सप्रेस में नौकरी करने लगीं । नौकरी के साथ राधिका ने  मास्टर डिग्री भी कंप्लीट की।परिवार की पहली महिला थीं जिसने नौकरी किया 

Image credits: our own

बकिंघम पैलेस से चार गुना बड़े घर में रहती हैं राधिका

महारानी राधिका के पैलेस की बात करें तो लक्ष्मी विलास पैलेस वडोदरा 700 एकड़ मे विस्तार है जो बकिंघम पैलेस से 4 गुना बड़ा है , यह दुनिया का सबसे बड़ा निजी निवास है। 

 

Image credits: our own

20000 करोड़ से ज़्यादा है नेटवर्थ

समरजीत सिंह को परिवार से 20000 करोड़ रुपये की संपत्ति और राजा रवि वर्मा की कई पेंटिंग विरासत में मिली है। उनके पास सोने और चांदी के आभूषण हैं। 

 

Image credits: our own

लक्ष्मी विलाज बनने में लगे थे १2 साल

गुजरात और वाराणसी में 17 मंदिरों के ट्रस्ट का प्रबंधन भी गायकवाड़ परिवार करता है। इस महल को बनाने में 12 साल लग गए थे। चार्ल्स फेलो चिशोल्म ने इस महल को डिजाइन किया था। 

Image credits: our own
Find Next One