डबल हॉट लुक में बदल देंगे काया, Janhvi Kapoor के 7 ट्रेंडी ब्लाउज
lifestyle May 21 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:insta
Hindi
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज
ब्लू लहंगे के साथ स्वीटहार्ट नेकलाइन स्ट्रेप ब्लाउज ट्रेडीशनल साड़ी लुक को गॉर्जियस बना रहा है। आप साथ में स्टेटमेंट ज्वेलरी पहन लुक को परफेक्ट बना सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
मिरर वर्क ब्लाउज
मिरर वर्क का ट्रेंड इन दिनों जोरो पर है।लहंगे या फिर साड़ी में मिरर वर्क हो तो आप ट्रेंडी मिरर वर्क ब्लाउज कैरी कर जाह्नवी जैसा फैशनेबल लुक पा सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
क्रिस्टल स्टडेड ब्लाउज
मरून गोटापट्टी लहंगे के साथ जाह्नवी कपूर ने क्रिस्टल स्टडेड ब्लाउज कैरी किया है। आप डार्क कलर की किसी भी साड़ी के साथ ऐसा ब्लाउज और डायमेंड ज्वेलरी पेयर कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज
प्लेन साटन साड़ी के साथ जाह्नवी कपूर का एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज लुक को इनहेंस कर रहा है। आप ऐसा लुक पार्टी के लिए कैरी कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
सीक्वेंस ब्लाउज
जाह्नवी कपूर ने मोनोक्रोम कलर की साड़ी और ब्लाउज से लुक पूरा किया है। ब्लाउज में सीक्वेंस वर्क और डीप नेक लुक को सेक्सी बना रहा है।
Image credits: insta
Hindi
स्टेटमेंट ब्लाउज
जाह्नवी कपूर ने सेमी शीर साड़ी के साथ स्टेमेंट ब्लाउज कैरी किया है। Embellished Blouse में सीक्वेंन वर्क फब रहा है। आप भी समर पार्टी लुक के लिए ऐसी साड़ी और ब्लाउज पहनें।
Image credits: insta
Hindi
लेस पट्टी ब्लाउज
जाह्नवी का ये लुक बेहद सिंपल और सोबर है। आप सिल्क साड़ी के साथ प्लेन ब्लाउज में लेस पट्टी लगवाकर उसे ट्रेंडी लुक दे सकती हैं। ऐसे ब्लाउज में डीप नेकलाइन हॉट लुक देगा।