Lifestyle

लगेंगी रिच,रॉयल और प्यारी- जब पहनेगी Aditi Rao Hydari सी 8 साड़ी

Image credits: our own

प्लेन ऑरेंज साड़ी

अदिति ने नेट ऑरेंज साड़ी के साथ स्ट्राइप ब्लाउज पहना है। न्यूड मेकअप और कोरल ज्वेलरी से टीम अप किया है जिसमें वह बहुत ग्रेसफुल लग रही है।

Image credits: our own

ब्लैक सिक्विन साड़ी

ब्लैक कलर की सिक्विन साड़ी के साथ अदिति ने मल्टी कलर स्ट्राइप्ड ब्लाउज पहना है। कानों में ब्लैक इयररिंग पहना है लाइट मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: our own

ऑरेंज साड़ी

प्लेन ऑरेंज साड़ी के साथ अदिति ने पिंक कलर का फ्लोरल ब्लाउज पेयर किया है। लाइट मेकअप ड्राप डेंगल झुमके से टीम अप किया है जिसमे वो बहुत सुंदर लग रही हैं।

Image credits: our own

ग्रीन सिल्क साड़ी

ग्रीन कलर की साड़ी में अदिति किसी राजघराने की शहजादी लग रही है। मिनिमल मेकअप छोटी बिंदी मरून लिपस्टिक और गोल्ड झुमकी से  लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: our own

रेड सिल्क साड़ी

रेड कलर की सिल्क साड़ी के साथ अदिति ने फुल स्लीव्स मल्टी कलर ब्लाउज पहना है मैचिंग ज्वैलरी और लाइट मेकअप से लुक कंप्लीट किया है जिसमे वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं।

Image credits: our own

व्हाइट नेट साड़ी

व्हाइट कलर की नेट साड़ी पहन कर आप किसी अप्सरा से कम नहीं लगेगी। अदिति ने  ब्राइट मेकअप, डार्क लिपस्टिक और डायमंड ज्वेलरी पहना है जिसमें वह परी लग रही हैं।

Image credits: our own

ऑरेंज साड़ी

ऑरेंज कलर की प्लेन साड़ी पर अदिति ने फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना है कानों में उन्होंने मैचिंग इयररिंग पहना है गोल्ड मेकअप सेट टीम अप किया है जिसमें वह डीसेंट लग रही हैं।

Image credits: our own

29 साल की लड़की 1 लाख करोड़ की मालकिन! सुंदरता के आगे Alia,Sara फेल

ग्लैम लुक में चार चांद लगा देंगे, Deepika Padukone के 7 Blouse Design

सालों-साल दिखेंगी जवां, बस अपनाएं Aishwarya Rai का डेली रूटीन

सासू मां लगाएंगी काजल वाला टीका, पहने Deepika Padukone सी 8 साड़ी