सालों-साल दिखेंगी जवां, बस अपनाएं Aishwarya Rai का डेली रूटीन
Hindi

सालों-साल दिखेंगी जवां, बस अपनाएं Aishwarya Rai का डेली रूटीन

Hindi

50 की उम्र में बरकरार ऐश्वर्या राय का जलवा

ऐश्वर्या भले 50 साल की हो गई हों लेकिन उनकी खूबसूरती और सुंदरता के आगे आज भी बड़ी-बड़ी हीरोइनें फेल हो जाती हैं। कहीं से लगता ही नहीं है वह एक बेटी की मां हैं। 

Image credits: our own
Hindi

ऐश्वर्या राय का ब्यूटी सीक्रेट

ऐश्वर्या 50 की उम्र में भी जवान दिखने के लिए स्पेशल डाइट फॉलो करती हैं। ताकि उनकी खूबसूरती बनी रहे ऐसे में हम आपके लिए एक्ट्रेस का डेली रुटीन लेकर आए हैं। 

Image credits: our own
Hindi

जिम पर्सन ना होकर भी करती हैं एक्सरसाइज

ऐश्वर्या राय कई इंटरव्यू में खुलासा कर चुकी हैं कि उन्हें जिम जाना पसंद नहीं है लेकिन फिगर को मेंनटेन करने के लिए वह योगा और वॉक करना पसंद करती है। कभी-कभी वह जिम जाती हैं।

Image credits: our own
Hindi

जंक फूड-तले भूले से ऐश्वर्या राय की दूर

ऐश्वर्या राय बच्चन फिट रहने के लिए तले-भुने और जंक फूड से परहेज करती हैं। वह बिल्कुल घर का बना हुआ सादा खाना पसंद करती हैं। जो कम मसालों में पका होेता है। 

Image credits: our own
Hindi

पोर्शन मील ऐश्वर्या की खूबसूरती का राज

ऐश्वर्या राय एक साथ खाने की बजाय पोर्शन मील लेती हैं। वह दिन में थोड़ा-थोड़ा करके खाती हैं। इससे उन्हें भूख भी नहीं लगती और वह ओवर इटिंग भी बचती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

स्किन केयर रुटीन फॉलो करती हैं ऐश्वर्या

ऐश्वर्या राय स्किन को फ्लॉलेस बनाने के लिए प्रॉपर स्किन केयर रुटीन फॉलो करती हैं। वह चेहरे पर ऑलिव ऑयल, क्लीजिंग,दही और शहद लगाती हैं।

Image credits: our own
Hindi

फेस पर उबतन लगाती हैं ऐश्वर्या राय

प्रोडेक्ट के जमाने में ऐश्वर्या राय घर पर बने उबतन पर भरोसा करती हैं। वह 7-8 दिन के अंदर फेस पर दूध,बेसन से बना उबतन जरूर लगाती हैं। 

Image credits: our own

सासू मां लगाएंगी काजल वाला टीका, पहने Deepika Padukone सी 8 साड़ी

न होकर भी Met Gala 2024 में नज़र आई Aishwarya Rai Bachchan की झलक!

चार मंजिला आलीशान घर,एक दर्जन गाड़ियां, करोड़पति है Shekhar Suman

बहु रानी, हो या सासू मां - सब पर जमेंगे Aishwarya Rai के 7 सूट