Hindi

29 साल की लड़की 1 लाख करोड़ की मालकिन! सुंदरता के आगे Alia,Sara फेल

Hindi

अनन्या बिड़ला हैं बिज़नेस वुमन

आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला इंडिपेंडेंट माइक्रोफाइनेंस की फाउंडर और CEO हैं। 29 साल की उम्र में अनन्या बिड़ला एक लाख करोड़ की मालकिन हैं।

 

Image credits: our own
Hindi

Oxford university से ग्रेजुएट हैं अनन्या

अनन्या बिड़ला ने यूनाइटेड किंगडम स्थित Oxford University  से Economics  और मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की है। उनकी स्कूलिंग  मुंबई के अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से  हुई है। 

 

Image credits: our own
Hindi

दो कम्पनी की CEO हैं अनन्या बिड़ला

अनन्या एक इंटरप्रेन्योर हैं,उनकी अपनी दो कम्पनी है। एक कंपनी स्वतंत्र माइक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड और दूसरी क्यूरोकार्टे, इन दोनों कंपनियों की फाउंडर और CEO अनन्या हैं।

 

Image credits: our own
Hindi

फेमस सिंगर हैं अनन्या

अनन्या इंग्लिश सॉन्ग्स के लिए  काफी फेमस हैं। अनन्या बिड़ला ने कई हिट गाने दिए हैं, जैसे होल्ड ऑन और लिविन द लाइफ। उन्हें सिंगिंग में कई पुरस्कार मिले हैं।

 

Image credits: our own
Hindi

13 मिलियन डॉलर है अनन्या की नेट वर्थ

रिपोर्ट्स के मुताबिक अनन्या बिड़ला की नेटवर्थ करीब 13 बिलियन डॉलर बताई जाती है।  अनन्या ने माइक्रोफाइनेंस नाम की कंपनी 17 साल की उम्र में ही शुरू  कर दी थी।

Image credits: our own
Hindi

देश के 9 वें सबसे अमीर शख़्स की बेटी हैं अनन्या

 फोर्ब्स की रिपोर्ट 2023 के मुताबिक अनन्या बिड़ला के पिता कुमार मंगलम बिड़ला देश के 9वें नंबर पर सबसे अमीर शख्स की गिनती में आते हैं।

Image credits: our own
Hindi

ब्रांड एंडोर्स्मेंट से अनन्या कमाती हैं करोड़ों

अनन्या कई कम्पनी का ब्रांड एंडोर्स करती हैं।  वह कई फैशन मैगजीन्स के लिए फोटोशूट भी करवाती हैं जिससे उनकी करोड़ों की कमाई होती हैं।

Image credits: our own

ग्लैम लुक में चार चांद लगा देंगे, Deepika Padukone के 7 Blouse Design

सालों-साल दिखेंगी जवां, बस अपनाएं Aishwarya Rai का डेली रूटीन

सासू मां लगाएंगी काजल वाला टीका, पहने Deepika Padukone सी 8 साड़ी

न होकर भी Met Gala 2024 में नज़र आई Aishwarya Rai Bachchan की झलक!