29 साल की लड़की 1 लाख करोड़ की मालकिन! सुंदरता के आगे Alia,Sara फेल
lifestyle May 07 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
अनन्या बिड़ला हैं बिज़नेस वुमन
आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला इंडिपेंडेंट माइक्रोफाइनेंस की फाउंडर और CEO हैं। 29 साल की उम्र में अनन्या बिड़ला एक लाख करोड़ की मालकिन हैं।
Image credits: our own
Hindi
Oxford university से ग्रेजुएट हैं अनन्या
अनन्या बिड़ला ने यूनाइटेड किंगडम स्थित Oxford University से Economics और मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की है। उनकी स्कूलिंग मुंबई के अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से हुई है।
Image credits: our own
Hindi
दो कम्पनी की CEO हैं अनन्या बिड़ला
अनन्या एक इंटरप्रेन्योर हैं,उनकी अपनी दो कम्पनी है। एक कंपनी स्वतंत्र माइक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड और दूसरी क्यूरोकार्टे, इन दोनों कंपनियों की फाउंडर और CEO अनन्या हैं।
Image credits: our own
Hindi
फेमस सिंगर हैं अनन्या
अनन्या इंग्लिश सॉन्ग्स के लिए काफी फेमस हैं। अनन्या बिड़ला ने कई हिट गाने दिए हैं, जैसे होल्ड ऑन और लिविन द लाइफ। उन्हें सिंगिंग में कई पुरस्कार मिले हैं।
Image credits: our own
Hindi
13 मिलियन डॉलर है अनन्या की नेट वर्थ
रिपोर्ट्स के मुताबिक अनन्या बिड़ला की नेटवर्थ करीब 13 बिलियन डॉलर बताई जाती है। अनन्या ने माइक्रोफाइनेंस नाम की कंपनी 17 साल की उम्र में ही शुरू कर दी थी।
Image credits: our own
Hindi
देश के 9 वें सबसे अमीर शख़्स की बेटी हैं अनन्या
फोर्ब्स की रिपोर्ट 2023 के मुताबिक अनन्या बिड़ला के पिता कुमार मंगलम बिड़ला देश के 9वें नंबर पर सबसे अमीर शख्स की गिनती में आते हैं।
Image credits: our own
Hindi
ब्रांड एंडोर्स्मेंट से अनन्या कमाती हैं करोड़ों
अनन्या कई कम्पनी का ब्रांड एंडोर्स करती हैं। वह कई फैशन मैगजीन्स के लिए फोटोशूट भी करवाती हैं जिससे उनकी करोड़ों की कमाई होती हैं।