अगर आप वाइट कलर की साड़ी ढूंढ रही है तो दीपिका की इस साड़ी को कॉपी कर सकती हैं। साड़ी में हॉटनेस का तड़का डालने के लिए दीपिका की तरह बैकलेस ब्लाउज बनवा सकती हैं।
Image credits: our own
रफल साड़ी
अगर आप साड़ी में कुछ यूनिक लुक चाहती हैं तो दीपिका की इस वाइट साड़ी को वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।उन्होंने फेक कॉलर और मोतियों के स्टड्स से टीम अप किया है।
Image credits: our own
ब्लू सिल्क साड़ी
ब्लू कलर की सिल्क साड़ी के साथ दीपिका ने फुल स्लीव्स ब्लाउज पेयर किया है। हेवी गोल्ड चोकर और एचडी मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: our own
ब्लैक सिक्विन साड़ी
दीपिका ने यहां डबल शेड सिक्विन साड़ी पहनी है, ट्यूब ब्लाउज पेयर किया है स्मोकी मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: our own
व्हाइट शिफॉन साड़ी
प्लेन साड़ी खरीद रही है तो दीपिका की वाइट शिफॉन साड़ी से आइडिया ले सकती हैं जिसके बॉर्डर पर ब्लैक लेस लगी है। बन और न्यूड मेकअप से दीपिका ने लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: our own
सिक्विन साड़ी
दीपिका ने यहां क्रीम कलर की सिक्विन साड़ी पहनी है और स्ट्रैप ब्लाउज पेयर किया है। बालों का बन, ड्रॉप डेंगल इयररिंग और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: our own
रेड साड़ी
न्यूली वेडेड ब्राइड के लिए दीपिका की यह रेड कांजीवरम साड़ी परफेक्ट रहेगी। दीपिका ने कोरल ज्वेलरी कैरी किया है। आप चाहे तो ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वेलरी भी पहन सकती हैं।