Lifestyle

सासू मां लगाएंगी काजल वाला टीका, पहने Deepika Padukone सी 8 साड़ी

Image credits: our own

व्हाइट ऑर्गेनसा साड़ी

अगर आप वाइट कलर की साड़ी ढूंढ रही है तो दीपिका की इस साड़ी को कॉपी कर सकती हैं। साड़ी में हॉटनेस का तड़का डालने के लिए दीपिका की तरह बैकलेस ब्लाउज बनवा सकती हैं।

Image credits: our own

रफल साड़ी

अगर आप साड़ी में कुछ यूनिक लुक चाहती हैं तो दीपिका की इस वाइट साड़ी को वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।उन्होंने फेक कॉलर और मोतियों के स्टड्स से टीम अप किया है।

Image credits: our own

ब्लू सिल्क साड़ी

ब्लू कलर की सिल्क साड़ी के साथ दीपिका ने फुल स्लीव्स ब्लाउज पेयर किया है। हेवी गोल्ड चोकर और एचडी मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: our own

ब्लैक सिक्विन साड़ी

दीपिका ने यहां डबल शेड सिक्विन साड़ी पहनी है, ट्यूब ब्लाउज  पेयर किया है स्मोकी मेकअप से लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: our own

व्हाइट शिफॉन साड़ी

प्लेन साड़ी खरीद रही है तो दीपिका की वाइट शिफॉन साड़ी से आइडिया ले सकती हैं जिसके बॉर्डर पर ब्लैक लेस लगी है। बन और न्यूड मेकअप से दीपिका ने लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: our own

सिक्विन साड़ी

दीपिका ने यहां क्रीम कलर की सिक्विन साड़ी पहनी है और स्ट्रैप ब्लाउज पेयर किया है। बालों का बन, ड्रॉप डेंगल इयररिंग और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: our own

रेड साड़ी

न्यूली वेडेड ब्राइड के लिए दीपिका की यह रेड कांजीवरम साड़ी परफेक्ट रहेगी। दीपिका ने कोरल ज्वेलरी कैरी किया है। आप चाहे तो ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वेलरी भी पहन सकती हैं।

Image credits: our own

न होकर भी Met Gala 2024 में नज़र आई Aishwarya Rai Bachchan की झलक!

चार मंजिला आलीशान घर,एक दर्जन गाड़ियां, करोड़पति है Shekhar Suman

बहु रानी, हो या सासू मां - सब पर जमेंगे Aishwarya Rai के 7 सूट

OMG ! 180 दिन में शख्स ने घटाया 50 किलो वजन कम, Diet से हटाया सफ़ेद चीज़