Lifestyle

सर से पांव तक लगेंगी रॉयल प्रिंसेस, पहनें अदिति राव हैदरी सी 8 साड़ी

Image credits: Instagram

ऑरेंज ऑर्गेनसा साड़ी

ऑरेंज ऑर्गेनसा साड़ी के साथ अदिति ने  फ्यूशिया  थ्रेड एंब्रायडर्ड ब्लाउज कैरी किया है।  हैवी इयररिंग, मिनिमल मेकअप और खुले बाल से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

सिक्विन साड़ी

ब्लैक कलर की सिक्विन साड़ी के साथ अदिति ने स्ट्राइप्ड ब्लाउज पहना है। कानों में छोटी इयररिंग, खुले बाल, मरून लिपस्टिक और गोल्ड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

ऑरेंज साड़ी

ऑरेंज ऑर्गेनसा साड़ी के साथ अदिति ने फुल स्लीव्स एंब्रायडर्ड ब्लाउज पेयर किया है। ड्रॉप डेंगल इयररिंग, माथे पर बिंदी, रेड लिपस्टिक और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

ग्रीन सिल्क साड़ी

ग्रीन कलर की सिल्क साड़ी के बॉर्डर पर गोटा लेस लगी है।  अदिति ने ट्रेडिशनल गोल्ड झुमकी, मरून लिपस्टिक और बालों का जूड़ा बनाकर लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

व्हाइट नेट साड़ी

व्हाइट कलर की नेट साड़ी के साथ अदिति ने डीप वी नेक ब्लाउज कैरी किया है। डायमंड ज्वेलरी, रेड लिपस्टिक और गोल्ड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

ऑरेंज साड़ी

ऑरेंज साड़ी के साथ अदिति ने स्ट्राइप्ड ब्लाउज पहना है। हैवी चोकर, न्यूड मेकअप और बालों का बन बनकर लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

बिन AC गर्मियों में रहेंगी कूल, जब पहनेंगी शिवांगी जोशी से 8 कॉटन सूट

असली सोना भी लगेगा फीका, जब पहनेंगी सोनाक्षी सिन्हा सी 8 साड़ी

पानी भी कहेगा आपको रानी!जब Beach में पहनेंगी Surbhi Jyoti जैसी 8 Dress

जी हजूर!रोज खाएं खजूर, स्किन शाइन के साथ कमजोरी होगी दूर