पानी भी कहेगा आपको रानी!जब Beach में पहनेंगी Surbhi Jyoti जैसी 8 Dress
Hindi

पानी भी कहेगा आपको रानी!जब Beach में पहनेंगी Surbhi Jyoti जैसी 8 Dress

थ्री पीस शॉर्ट को-ऑर्ड सेट
Hindi

थ्री पीस शॉर्ट को-ऑर्ड सेट

बीच साइड घूमने का प्लान कर रहे हैं तो सुरभि ज्योति कि इस थ्री पीस को-ऑर्ड सेट जैसा गॉर्जियस लुक रिक्रीएट कर सकती हैं। शॉर्ट को-ऑर्ड्स गर्मियों में बहुत फंफर्टेबल फील होते हैं।

Image credits: instagram/ Surbhi Jyoti
कटआउट कॉटन ड्रेस
Hindi

कटआउट कॉटन ड्रेस

नूडल स्ट्रेप कॉटन ड्रेस में सुरभी बेहद हॉट लग रही हैं। आप भी ऐसी ड्रेस आसानी से 2000 रुपये में ऑनलाइन बुक कर सकती हैं। 

Image credits: instagram/ Surbhi Jyoti
स्लीवलेसॉ क्रॉप टॉप एंड पैंट
Hindi

स्लीवलेसॉ क्रॉप टॉप एंड पैंट

ट्यूब पैटर्न की क्रॉप टॉप और पैंट सुरभि को ट्रेंडी और स्टाइलिश बना रहा है। आप प्रिंटेड हाफ पैंट के साथ ब्रालेट क्रॉप टॉप भी पहन सकती हैं।

Image credits: instagram/ Surbhi Jyoti
Hindi

थाई स्लिट ड्रेस

सुरभि को अच्छी तरह से पता है कि समुंदर किनारे खुद को कैसे कूल लुक दिया जाए। आप सुरभी की इस ड्रेस को रिक्रिएट कर गजब लुक पा सकती हैं।

Image credits: instagram/ Surbhi Jyoti
Hindi

वी नेक फ्लोर लेंथ ड्रेस

अगर आप बहुत ज्यादा चूजी नहीं है तो सुरभि की वी नेक फ्लोर लेंथ ड्रेस आपके लिए ही हैय़ ऐसी ड्रेस पहनने में बहुत आरामदायक महसूस होती हैं।

Image credits: instagram/ Surbhi Jyoti
Hindi

हॉल्टर नेक फ्लेयर ड्रेस

व्हाइट हॉल्टर नेक फ्लेयर ड्रेस टोंड गर्ल के फिगर में कमाल लुक देती हैं। आप चाहे तो ऐसी ड्रेस के साथ हल्की फंकी जवैलरी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram/ Surbhi Jyoti
Hindi

फुल स्लीव शर्ट विद डेनिम

अगर आप पिकनिक का प्लान बना रही हैं तो सुरभि की तरह लूज डेनिम के साथ फुल स्लीव टॉप पहनें। 

Image credits: instagram/ Surbhi Jyoti

जी हजूर!रोज खाएं खजूर, स्किन शाइन के साथ कमजोरी होगी दूर

बच्चों के तानों से परेशान मां ने घटाया 41KG वजन, अब दिखती है सुपरफिट

दिखेंगी Shweta Tiwari जैसी हॉट, स्टाइल करें 8 ट्रेंडी जूलरी

YRKKH की अभीरा के वार्डरोब से चुनें 8 Outfits,बारिश में जाएंगी खिल