Lifestyle

बिन AC गर्मियों में रहेंगी कूल जब, पहनेंगी शिवांगी जोशी से 8 कॉटन सूट

Image credits: Pinterest

आलिया कट कुर्ता सेट

शिवांगी ने कॉटन का आलिया कट कुर्ता सेट पहना है। बालों का जूड़ा, कान में झुमकी और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है जिसमें वह बहुत कूल लग रही हैं।

 

Image credits: Pinterest

रेड कॉटन कुर्ता सेट

रेड कलर के कॉटन कुर्ता सेट पर जरी का काम है। शिवांगी ने नेट का दुपट्टा कैरी किया है। कानों में मैचिंग इयररिंग, खुले बाल और लाइट मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Pinterest

ब्लैक कुर्ता सेट

वर्किंग वूमंस के लिए शिवांगी का यह कॉटन ब्लैक कुर्ता सेट परफेक्ट है। शिवांगी ने हैवी इयररिंग, हाफ क्लच बॉल और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

पिंक कॉटन अनारकली कुर्ता सेट

शिवांगी ने पिंक कलर का कॉटन अनारकली कुर्ता सेट पहना है । हाई हील, खुले बाल और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Pinterest

ब्लू कुर्ता सेट

ब्लू योक डिजाइन कॉटन कुर्ता सेट के साथ शिवांगी ने पीला दुपट्टा कैरी किया है। कानों में चांद बाली, मिनिमल मेकअप और खुले बाल से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Pinterest

ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटेड कुर्ता सेट

शिवांगी ने नायरा कट ब्लैक कुर्ता सेट पहना है जिसका दुपट्टा भी प्योर कॉटन है। मिनिमल मेकअप, ऑक्सिडाइज्ड झुमकी और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Pinterest

आइस ब्लू प्रिंटेड कुर्ता सेट

कॉलेज गोइंग गर्ल्स और वर्किंग वूमंस के लिए यह कुर्ता सेट एकदम परफेक्ट है।  इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग बहुत सुंदर लगेगी।

Image credits: Pinterest

असली सोना भी लगेगा फीका, जब पहनेंगी सोनाक्षी सिन्हा सी 8 साड़ी

पानी भी कहेगा आपको रानी!जब Beach में पहनेंगी Surbhi Jyoti जैसी 8 Dress

जी हजूर!रोज खाएं खजूर, स्किन शाइन के साथ कमजोरी होगी दूर

बच्चों के तानों से परेशान मां ने घटाया 41KG वजन, अब दिखती है सुपरफिट