Lifestyle

जी हजूर!रोज खाएं खजूर, कमजोरी हो जाएगी पलभर में दूर

Image credits: pinterest

शरीर की कमजोरी दूर करता है खजूर

USDA के मुताबिक 100 ग्राम खजूर की न्यूट्रीशनल वैल्यू-

कॉपर: 40% (.362 mg)
मैग्नीशियम: 15% (54 mg)
कैलोरी: 277
पोटैशियम: 23% (696 mg)
विटामिन B6: 17% (.249 mg)

Image credits: pinterest

त्वचा को जवां रखता है खजूर

खजूर में फाइटोहॉर्मोन होता है जो स्किन केयर प्रोडक्ट में आमतौर पर यूज होता है। स्टडी में ये बात साबित हो चुकी है कि खजूर का सेवन करने से चेहरे की झाइयां कम हो जाती हैं।  

Image credits: pinterest

मेमोरी मजबूत बनाता है खजूर

खजूर के एंटीऑक्सीडेंट कॉटेंट ब्रेन फंक्शन को मजबूत बनाता है। इस कारण से शरीर की इंफ्लामेशन भी दूर होती है। जिन लोगों को बूलने की बीमारी होती है उन्हें खजूर का सेवन जरूर करना चाहिए। 

Image credits: pinterest

गट हेल्थ के लिए वरदान है खजूर

खजूर में पर्याप्त मात्रा में फाइबर होता है। रोजाना खजूर का सेवन करने से गट हेल्थ बेहतर होती है और वजन भी कंट्रोल में रहता है। 

Image credits: pinterest

चीनी की जगह इस्तेमाल करें खजूर

अगर 1 कप खजूर की जगह आप डिश में 1 कप खजूर इस्तेमाल करेंगे तो डिश हेल्दी बन जाएगी और खूब मीठापन भी महसूस होगा। 

Image credits: pinterest

हड्डियों की मजबूती

खजूर में कैल्शियम के साथ ही फॉस्फोरस और मैग्नीशियम जैसे मिनिरल होते हैं जो हड्डियों को मजबूती देते हैं।
 

Image credits: pinterest

डायबिटीज पेशेंट्स भी खा सकते हैं खजूर

पोषण से भरपूर खजूर की ग्लाइसेमिक इंडेक्स लो होता है जिसके कारण इसे मधुमेह का रोगी भी खा सकता है। 

Image credits: pinterest

बच्चों के तानों से परेशान मां ने घटाया 41KG वजन, अब दिखती है सुपरफिट

दिखेंगी Shweta Tiwari जैसी हॉट, स्टाइल करें 8 ट्रेंडी जूलरी

YRKKH की अभीरा के वार्डरोब से चुनें 8 Outfits,बारिश में जाएंगी खिल

महफिल में दिखेंगी बवाल ! साड़ी के संग चुनें 8 एंब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन