Hindi

खिल उठेगा तन, जब वियर करेंगी Aditi Rao Hydari के आउटफिट्स

Hindi

मेटल कलर अनारकली सूट डिजाइन

अनारकली सूट हर उम्र की महिलाओं के ऊपर जंचता है। आप भी ईद या शादी के लिए अदिति जैसा सूट चुन सकती हैं। एक्ट्रेस ने डबल शेड मेटल कलर सूट को हैवी इयररिंग्स के साथ पेयर किया है।

Image credits: insta
Hindi

शरारा सेट

शरारा सेट ज्यादा एक्ट्रेस को पहनते हुए देखा होगा। अगर सेलेब फैशन पसंद है तो इस बार ईद पर चमक-धमक नहीं बल्कि सिंपल सिल्क शरारा सेट ट्राई करें। इसे आप चांदबालियों संग टीमअप करें।

Image credits: insta
Hindi

फ्लोरल अंगरखा सूट

सुर्ख लाल सिल्क फ्लोरल अंगरखा सूट में अदिति राव हैदरी बिल्कुल रॉयल फीलिंग दे रही हैं। इस ईद आप ऐसा लुक भी रिक्रिएट कर सकती हैं। मार्केट में 1500 के अंदर ये सूट मिल जाएगा।

Image credits: insta
Hindi

प्रिंटेड लहंगा डिजाइन

अगर घर में शादी है, और चमक-धमक नहीं पहनना चाहती हैं तो हैवी ब्लाउज के साथ अदिति राव का प्रिंटेड लहंगा रिक्रिएट करें। ये यूनिक होने के साथ सिजलिंग भी लगेगा।

Image credits: insta
Hindi

ऑर्गेंजा सूट

व्हाइट ऑर्गजा सूट में अदिति कमाल लग रही हैं। उन्होंने लीफ पैर्टन प्रिंटेड कुर्ती को मैचिंग ऑर्गेंजा दुपट्टा और चोकर नेकलेस वियर किया है जो ग्रेसफुल लुक दे रहा है। 

Image credits: insta
Hindi

फ्लावर प्रिंट सूट डिजाइन

समर में कूल और स्टाइल दोनों बकरार रखना है तो फ्लावर प्रिंट सूट डिजाइन ट्राई करें। मार्केट में ऐसी पैर्टन के सूटन 2000 के अंदर आराम से मिल जाएंगे। 

Image credits: insta
Hindi

ऑर्गेजा साड़ी

गर्मियों के लिए ऑर्गेजा साड़ी परफेक्ट है। आप भी अदिति राव हैदरी की तरह मल्टीकलर राउंड नेक ब्लाउज संग किसी भी साड़ी को वियर कर स्टनिंग लुक पा सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

पिंक गरारा सेट

आजकल सिल्क और कॉटन फैब्रिक पर गरारा सेट भी चलन में है। आप भी अदिति राव जैसा ये सूट चुन सकती हैं। मिनिमल जूलरी और लाइट मेकअप लुक में चार चांद लगाएंगे। 

Image credits: insta

मलाइका के ये स्टाइलिश ब्लाउज घटा देंगे आपकी उम्र, लगेंगी एकदम हॉट बेब

एथनिक में दिखेंगी कमाल, वियर करें Mrunal Thakur के Earrings

डेनिम के साथ पहनें ये फुटवियर, लगेंगी एकदम स्टाइलिश मैम

OMG! गांव का नाम तक नहीं जानते इस देश के लोग,अमीर मुल्कों में शुमार