Lifestyle
ब्लैक आउटफिट संग मृणाल ने मैटेल डेंगेल इयररिंग्स चूज किए है। ये कुछ ज्यादा ही बड़े है। गर,हैवी और बड़े झुमके पहनना पसंद है तो एक्ट्रेस के इन बालों से इंसिप्रेशन ले सकती हैं।
पर्ल डिजाइन लॉन्ग इयररिंग्स उन लड़िकयों के लिए हैं जो ज्यादा हैवी जूलरी पसंद नहीं करती। ये स्टाइलिश दिखने के साथ आपके लुक को कप्लीट करता है।
मैरिड हो या अनमैरिड हर किसी पर हुकप्स इयररिंग्स खिलते हैं। आप ऑफिस और घर पर भी इसे वियर कर सकती हैं। Meesho,Myntra पर पर ये झुमके 100 रुपए में मिल जाएंगी।
स्पाइरल इयररिंग्स की बात ही अलग है। एक्ट्रेस ने वी नेक सूट के साथ इसे पेयर किया है। आप लहंगा-साड़ी को हैवी लुक देने के भी ये झुमके पहन सकती हैं।
यूनिक इयररिंग्स की तलाश में हैं तो मृणाल की तरह ट्राइगंल सिल्वर इयररिंग्स ट्राई करें। इसे आप एथनिक के साथ किसी भी वेस्टर्न ड्रेस संग भी पेयर कर गजब लग सकती हैं।
राउंड नेक सूट के साथ मृणाल ने स्टोन स्क्वायर को इयररिंग्स टीमअप किया है। जो यूनिक लुक दे रहे हैं। आपका फेसकट भी थोड़ा बड़ा लगता है ये झुमके फेस पर खूब जंचेगेे।
एथनिक और पर्ल डिजाइन झुमकों का कॉम्बिनेसन बेजोड़ है। मृणाल ने कुर्ती से मेल इयररिंग्स चुनें। ये हैवी नहीं होते और शानदार लुक देते हैं। Meesho पर 150 रुपए में ये आराम से मिल जाएंगे।