OMG! गांव का नाम तक नहीं जानते इस देश के लोग,अमीर मुल्कों में शुमार
lifestyle Mar 26 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
दुनिया के इस देश में नहीं है कोई गांव
चाहे अमेरिका हो या फिर जापान शक्तिशाली देश में भी अभी भी गांव स्थित है जहां पर लोग गुजर बसर कर रहे हैं लेकिन दुनिया का एक देश ऐसा है जहां पर गांव का नामोनिशान तक नहीं है।
Image credits: insta
Hindi
अमीर देश की लिस्ट में शुमार
जिस देश की बात कर रहे हैं वह अमीर मुल्कों की वेदिष्ट में शुमार है क्षेत्रफल में भले यह देश छोटा सा हो लेकिन जब बात अमीरियत की आती है तो यह बड़े-बड़े कंट्री को भी पीछे छोड़ देता है।
Image credits: insta
Hindi
कतर में नहीं है कोई भी गांव
दरअसल यह देश और कोई नहीं बल्कि मध्य पूर्वी में स्थित गल्फ कंट्री कतर है जहां की पूरी आबादी अर्बन यानी शहरों में रहती है कतर में गांव का अता पता भी नहीं है।
Image credits: insta
Hindi
27 लाख की आबादी वाला देश
कतर की आबादी भी ज्यादा नहीं है इस देश में टोटल 27 लाख की आबादी है यह मुल्क एक इस्लामिक कंट्री है बता दे यहां पर शरिया कानून को माना जाता है।
Image credits: insta
Hindi
कतर में नहीं है एक भी जंगल
गांव के साथ कतर में एक भी जंगल नही है। लोगों को शुद्ध हवा पानी मिले। इसके लिए पेड़ पौधे लगाए जाते हैं लेकिन इस देश में दूर-दूर तक प्राकृतिक जंगल दिखेगा ही नहीं।
Image credits: insta
Hindi
हर जगह रेत का पहाड़
कतर के ज्यादातर क्षेत्र रेत से घिरे हुए हैं इस कारण यहां पर गर्मी खूब पड़ती है और लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए सरकार कई आर्टिफिशियल पौधों पर काम कर रही है।
Image credits: insta
Hindi
दुनिया के गरीब देश में शामिल था कतर
एक ऐसा वक्त था जब कतर को दुनिया के सबसे गरीब देश में गिना जाता था लेकिन आज कतर टॉप फाइव अमीर गल्फ कंट्री में आता है यहां पर फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन भी हो चुका है।