Lifestyle
चाहे अमेरिका हो या फिर जापान शक्तिशाली देश में भी अभी भी गांव स्थित है जहां पर लोग गुजर बसर कर रहे हैं लेकिन दुनिया का एक देश ऐसा है जहां पर गांव का नामोनिशान तक नहीं है।
जिस देश की बात कर रहे हैं वह अमीर मुल्कों की वेदिष्ट में शुमार है क्षेत्रफल में भले यह देश छोटा सा हो लेकिन जब बात अमीरियत की आती है तो यह बड़े-बड़े कंट्री को भी पीछे छोड़ देता है।
दरअसल यह देश और कोई नहीं बल्कि मध्य पूर्वी में स्थित गल्फ कंट्री कतर है जहां की पूरी आबादी अर्बन यानी शहरों में रहती है कतर में गांव का अता पता भी नहीं है।
कतर की आबादी भी ज्यादा नहीं है इस देश में टोटल 27 लाख की आबादी है यह मुल्क एक इस्लामिक कंट्री है बता दे यहां पर शरिया कानून को माना जाता है।
गांव के साथ कतर में एक भी जंगल नही है। लोगों को शुद्ध हवा पानी मिले। इसके लिए पेड़ पौधे लगाए जाते हैं लेकिन इस देश में दूर-दूर तक प्राकृतिक जंगल दिखेगा ही नहीं।
कतर के ज्यादातर क्षेत्र रेत से घिरे हुए हैं इस कारण यहां पर गर्मी खूब पड़ती है और लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए सरकार कई आर्टिफिशियल पौधों पर काम कर रही है।
एक ऐसा वक्त था जब कतर को दुनिया के सबसे गरीब देश में गिना जाता था लेकिन आज कतर टॉप फाइव अमीर गल्फ कंट्री में आता है यहां पर फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन भी हो चुका है।