Hindi

मलाइका के ये स्टाइलिश ब्लाउज घटा देंगे आपकी उम्र, लगेंगी एकदम हॉट बेब

Hindi

सिल्वर ब्लाउज वाइल्ड राउंट नेक

अगर आपको पार्टी में सेक्सी लुक चाहिए तो आप भी मलाइका की तरह वाइल्ड राउंडनेक ब्लाउज ट्राई कर सकते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

फुल नेट स्लीव्स में हॉट मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा का हॉट लुक फुल नेट स्लीव्स में रिवील हो रहा है। नेट साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज ब्लाउज बेहद सुंदर दिखते हैं।

 

Image credits: social media
Hindi

सॉटन ग्रीन स्लीवलेस ब्लाउज

अगर डिजाइन साड़ी के साथ लुक को इनहेंस करना हो तो स्लीवलेस सिंपल ब्लाउज भी बहुत प्यारे लगते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

कॉलर के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज

मल्टीकलर प्लेन साड़ी में फुल स्लीव्स कॉलर ब्लाउज भी आजकल चलन में हैं। इसके साथ हैवी सिग्नेचर ज्वेलरी कमाल लुक देती है। 

Image credits: social media
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज में सेक्सी मलाइका अरोड़ा

अगर आपको क्लीवेज शो करना है तो ऐसे में मलाइका अरोड़ा का ब्रालेट ब्लाउज आइडिया अपना सकती हैं। साथ में नेकलेस लुक को इनहेंस करेगा।

Image credits: social media
Hindi

स्ट्रेप ब्लाउज डिजाइन

हॉट लुक के लिए आप मलाइका के स्ट्रेप ब्लाउज डिजाइन आइडिया को कैरी कर सकते हैं। ये डिजाइन लहंगे के साथ ही साड़ी में भी खूब फबेगा। 

Image credits: social media
Hindi

साइड नेट स्लीव्स

शिमर लुक को इनहेंस करने के लिए मलाइका अरोड़ा की तरह नेट स्लीव्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ में एमरॉल्ड ज्वेलरी लुक को बेहद खूबसूरत बना रही है। 

Image credits: social media

एथनिक में दिखेंगी कमाल, वियर करें Mrunal Thakur के Earrings

डेनिम के साथ पहनें ये फुटवियर, लगेंगी एकदम स्टाइलिश मैम

OMG! गांव का नाम तक नहीं जानते इस देश के लोग,अमीर मुल्कों में शुमार

ईद पर सब रोककर पूछेंगे दाम,पहनें Ayesha Omar के आउटफिट