Lifestyle

न होकर भी Met Gala 2024 में नज़र आई Aishwarya Rai Bachchan की झलक!

Image credits: social media

मेट गाला में ऐश्वर्या राय बच्चन की ड्रेस हुई कॉपी

एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय भले ही मेट गाला 2024 में मौजूद नहीं थी, फिर भी उनके लुक की जोरो से चर्चा हो रही है। ऐश्वर्या राय की एक नहीं बल्कि 2 ड्रेस को मेट गाला 2024 में कॉपी किया गया।

Image credits: social media

मिंडी कलिंग का लुक ऐश्वर्या राय से इंस्पायर

दरअसर मेट गाला 2024 में अमेरिकन एक्ट्रेस मिंडी कलिंग ने ऐश्वर्या राय जैसा गाउन पहना था। उनके गाउन का कलर भले ही ऐश्वर्या राय के गाउन से अलग हो लेकिन लुक सेम था। 
 

Image credits: social media

पेस्टल पिंक गाउन में मिंडी का मेट गाला लुक

मिंडी कलिंग ने ठीक वैसा ही गाउन पहना था जैसा ऐश्वर्या राय ने साल 2022 में कान्स ने कैरी किया था। फैंस ने तुरंत गाउन में ऐश्वर्या की झलक महसूस कर ली। 
 

Image credits: social media

भारतीय डिजाइनर गौरव गुप्ता के ड्रेस में एक्ट्रेस

एक्ट्रेस मिंडी कलिंग ने इंडियन फैशन डिजाइनर  गौरव गुप्ता का डिजाइन किया हुआ पेस्टल पिंक कलर का गाउन कैरी किया था। 

Image credits: social media

मिंडी कलिंग के गाउन का बैक लुक है देखने लायक

मेट गाला 2024 में 'टाइम फ्लावर्स' थीम से इंस्पायर्ड इस ड्रेस का बैक लुक देखने लायक है। बैक लुक में फ्लावर शेप बेहद गॉर्जियस लग रहा है। 

Image credits: social media

जेंडेया के फ्लोरल हेडपीस का लुक ऐश्यवर्या की ड्रेस जैसा

अमेरकिन एक्ट्रेस जेंडेया ने मेट गाला में ब्लैक रंग की ड्रामेटिक गाउन पहना था। उनका लुक देख ऐश्वर्या राय बच्चन का गाउन लुक याद आ गया।

Image credits: social media

ऐश्वर्या राय बच्चन का कान्स 2022 लुक

अमेरिकन एक्ट्रेस का हेडपीस और ड्रेस ऐश्वर्या की ड्रेस से मैच हो रही है। ऐश्वर्या राय ने साल 2022 में कान्स लुक में फूलों के बंच और ब्लैक ड्रेस के साथ लुक पूरा किया था। 

Image credits: social media

चार मंजिला आलीशान घर,एक दर्जन गाड़ियां, करोड़पति है Shekhar Suman

बहु रानी, हो या सासू मां - सब पर जमेंगे Aishwarya Rai के 7 सूट

OMG ! 180 दिन में शख्स ने घटाया 50 किलो वजन कम, Diet से हटाया सफ़ेद चीज़

गर्मियों में आंखों और शरीर को सुकून देंगी, Alia bhatt की 7 साड़ियां