अनंत के फंक्शन में ऐश्वर्या राय से दोगुना फैशनेबल दिखीं बेटी आराध्या
Image credits: our own
मल्टीकलर अनारकली में ऐश्वर्या राय
अनंत अंबानी के आशिर्वाद समारोह में ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या बच्चन के साथ फंक्शन में पहुंची। ऐश्वर्या ने फंक्शन के लिए मल्टीकलर अनारकली सूट सलेक्ट किया।
Image credits: our own
बेटी आराध्या बच्चन दिखीं खूबसूरत
ऐश्वर्या राय के मुकाबले बेटी आराध्या का फैशनेबल लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है। आराध्या ने पिंक कलर का फ्लोर लेंथ एम्ब्रॉयडरी अनारकली वियर किया। साथ में मैचिंग पोटली प्यारी लगी।
Image credits: our own
ऐश्वर्या की ज्वेलरी ने बिगाड़ा खेल
ऐश्वर्या राय का सूट देखने में तो खूबसूरत है लेकिन उनकी ज्वेलरी बिल्कुल भी मैचिंग नहीं लग रही है। हैवी डायमंड मांग टीका फैशन ब्लंडर साबित हुआ।
Image credits: our own
आराध्या दिखीं परेशान
जब मां ऐश्वर्या आराध्या के बाल ठीक करने की कोशिश कर रही थीं तो आराध्या थोड़ी परेशान दिखीं। आराध्या की ये फोटो मानों कह रही हो उन्हें ठीक करने की कोशिश न की जाए।
Image credits: our own
मां-बेटी की स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग
भले ही ऐश्वर्या राय का सूट और ज्वेलरी लुक खास न लगा हो लेकिन आराध्या के साथ उनकी बॉन्डिंग वाकई गजब है।
Image credits: our own
न्यूड मेकअप में ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या राय ने रेड लिपिस्टिक संग न्यूड मेकअप किया था। बेटी की तरह ही ऐश्वर्या ने भी पोटली बैग कैरी किया था। ओवरऑल ऐश्वर्या उम्मीद के मुताबिक फैशनेबल नहीं दिख पाईं।