Lifestyle

अनंत के फंक्शन में ऐश्वर्या राय से दोगुना फैशनेबल दिखीं बेटी आराध्या

Image credits: our own

मल्टीकलर अनारकली में ऐश्वर्या राय

अनंत अंबानी के आशिर्वाद समारोह में ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या बच्चन के साथ फंक्शन में पहुंची। ऐश्वर्या ने फंक्शन के लिए मल्टीकलर अनारकली सूट सलेक्ट किया।

Image credits: our own

बेटी आराध्या बच्चन दिखीं खूबसूरत

ऐश्वर्या राय के मुकाबले बेटी आराध्या का फैशनेबल लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है। आराध्या ने पिंक कलर का फ्लोर लेंथ एम्ब्रॉयडरी अनारकली वियर किया। साथ में मैचिंग पोटली प्यारी लगी। 

Image credits: our own

ऐश्वर्या की ज्वेलरी ने बिगाड़ा खेल

ऐश्वर्या राय का सूट देखने में तो खूबसूरत है लेकिन उनकी ज्वेलरी बिल्कुल भी मैचिंग नहीं लग रही है। हैवी डायमंड मांग टीका फैशन ब्लंडर साबित हुआ। 

Image credits: our own

आराध्या दिखीं परेशान

जब मां ऐश्वर्या आराध्या के बाल ठीक करने की कोशिश कर रही थीं तो आराध्या थोड़ी परेशान दिखीं। आराध्या की ये फोटो मानों कह रही हो उन्हें ठीक करने की कोशिश न की जाए। 

Image credits: our own

मां-बेटी की स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग

भले ही ऐश्वर्या राय का सूट और ज्वेलरी लुक खास न लगा हो लेकिन आराध्या के साथ उनकी बॉन्डिंग वाकई गजब है। 

Image credits: our own

न्यूड मेकअप में ऐश्वर्या राय

ऐश्वर्या राय ने रेड लिपिस्टिक संग न्यूड मेकअप किया था। बेटी की तरह ही ऐश्वर्या ने भी पोटली बैग कैरी किया था। ओवरऑल ऐश्वर्या उम्मीद के मुताबिक फैशनेबल नहीं दिख पाईं। 

Image credits: our own

कस्टम Saree में महफिल लूट ले गईं मीरा राजपूत, शाहिद की आंखों में खोईं

Shubh Aashirvaad: लहंगे में पेंटिंग,कमल के गजरे से सजीं राधिका मर्चेंट

'पुष्पा झुकेगा नहीं' पोज में रश्मिका, Anant function 2 में Celebs Look

नाक में नथ और हैवी डायमंड हार,फेमस Kim बन गईं भारतीय स्टाइल कर्दाशियां