Lifestyle

कस्टम Saree में महफिल लूट ले गईं मीरा राजपूत, शाहिद की आंखों में खोईं

Image credits: our own

मीरा राजपूत की कस्टम येलो साड़ी

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत की कस्टम येलो साड़ी अंबानी फंक्शन छा गई। गोल्डन एंब्रॉयडरी वाली साड़ी में मीरा बेहद खूबसूरत लगीं। शाहिद और मीरा प्यार में डूबे दिखे। 

Image credits: our own

मीरा राजपूत का फैशनेबल साड़ी लुक

अनामिका खन्ना के डिजाइनर कस्टम साड़ी के साथ मीरा राजपूत ने स्टेटमेंट ईयररिंग्स संग डायमंड बैंगल पेयर की। वहीं दूसरे हाथ में स्टेटमेंट रिंग भी बेहद खूबसूरत लगी। 

Image credits: our own

कोटी चोली ब्लाउज में माधुरी दीक्षित

ऐक्ट्रेस माधुरी दीक्षित में गोल्डन कलर की बेहद खूबसूरत साड़ी पहनी थी। उनका रेड कलर का कोटी चोली ब्लाउज अलग लुक दे रहा था। 

Image credits: our own

व्हाइट कलर सूट में साक्षी धोनी

क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी धोनी व्हाइट कलर के एथनिक ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आए।वहीं बेटी ने पिंक सिल्क सूट वियर किया था।

Image credits: our own

घाघरा-चोली में विद्या बालन

एक्ट्रेस विद्या बालन भी अनंत अंबानी के आशिर्वाद फंक्शन मं डीसेंट लुक में दिखीं। उनका येलो घाघरा चोली लुक गुजराती फील दे रहा है। 

Image credits: our own

अथिया ने चुना पिंक शरारा सूट

सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी पिंक कलर के एंब्रायडरी शरारा सूट में नजर आईं। साथ ही अथिया ने चोकर और ईयरिंग संग लुक पूरा किया।

Image credits: our own

एम्ब्रॉयडरी लहंगे में काजल अग्रवाल

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने हैवी एंब्रॉयडरी ब्लू और गोल्डन कलर के लहंगे से अपना लुक पूरा किया। साथ में मल्टीकलर चोकर उनके लुक को इनहेंस कर रहा है। 

Image credits: our own

Shubh Aashirvaad: लहंगे में पेंटिंग,कमल के गजरे से सजीं राधिका मर्चेंट

'पुष्पा झुकेगा नहीं' पोज में रश्मिका, Anant function 2 में Celebs Look

नाक में नथ और हैवी डायमंड हार,फेमस Kim बन गईं भारतीय स्टाइल कर्दाशियां

सुहाना, अनन्या या शनाया, आखिर Gen Z की किस गर्ल के लहंगे पर दिल आया?