चार मंजिला आलीशान घर,एक दर्जन गाड़ियां, करोड़पति है Shekhar Suman
lifestyle May 07 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
करोड़पति है शेखर सुमन
शेखर सुमन भले ही लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से गायब है लेकिन उनका शुमार इंडस्ट्री के शानदार कलाकारों में होता है। उन्होंने अपनी फिल्मों और शोज़ से करोड़ों की संपत्ति बनाई है।
Image credits: our own
Hindi
शेखर सुमन की नेट वर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शेखर सुमन के पास 20 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है जो उन्होंने फिल्मों और टीवी शोज के जरिए बनाई है।
Image credits: our own
Hindi
लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है शेखर सुमन के पास
शेखर सुमन को लग्जरियस कारों का शौक है। उनके गैरेज में मर्सिडीज़ बेंज से लेकर कई स्पोर्ट्स बाइक है।
Image credits: our own
Hindi
शेखर सुमन ने अपनी बीवी को गिफ्ट किया था बीएमडब्ल्यू
शेखर सुमन ने अपनी पत्नी अलका को उनके बर्थडे पर BMW i7 सीरीज कर गिफ्ट किया था जिसकी कीमत 2.4 करोड़ है।
Image credits: our own
Hindi
चार मंजिला आलीशान मेंशन
मुंबई के अंधेरी में शेखर का एक चार मंजिला आलीशान मेंशन है। उनके बेडरूम में इजिप्शियन मार्बल लगे हुए हैं और फुल लेंथ मिरर लगे हैं।
Image credits: our own
Hindi
30 से ज्यादा फ़िल्में और शोज किए हैं शेखर ने
अपने फ़िल्मी करियर में शेखर सुमन ने 30 से ज्यादा फ़िल्में और टीवी शोस किए हैं।