Lifestyle

सांवली लड़कियों के लिए बेस्ट है Aishwarya Rajesh के लाइट शेड कॉटन सूट

Image credits: our own

पिंक फ्लोरल कुरता सेट (Pink Floral Kurta Set)

ऐश्वर्या ने व्हाइट बेस का पिंक कॉटन सूट पहना है। गर्मियों के दिन में कॉटन सूट वैसे भी बहुत कंफर्टेबल होता है और लाइट शेड आंखों को ठंडक देता है।

Image credits: our own

व्हाइट सूट (White Kurta Set)

डस्की स्किन टोन के लिए Aishwarya Rajesh के ऑफ व्हाइट एंब्रायडर्ड सूट परफेक्ट रहेगा। इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग शानदार लगेगी।

Image credits: our own

कॉटन अनारकली (Cotton Anarkali Kurta Set)

Aishwarya ने लाइट शेड फ्लोरल कॉटन अनारकली कुर्ता पहना है जिसका दुपट्टा रेड कलर में है । ऐश्वर्या ने इसके साथ मैचिंग ज्वैलरी कैरी किया है जिसमें वह कूल लग रही है।

Image credits: our own

व्हाइट अनारकली (White Anarkali Kurta Set)

सांवली रंगत पर सफेद रंग खूब जचता है। व्हाइट कलर का कॉटन सूट फंक्शन में भी पहन सकती हैं और ऑफिस भी पहन कर जा सकती है। इसके साथ ऑक्सिडाइज इयरिंग भी अच्छी लगेगी और मैचिंग ज्वैलरी भी।

Image credits: our own

पेस्टल शरारा सेट ( Pastel Sharara Set)

डस्की स्टोन वाली लड़कियों पर पेस्टल कलर भी खूब खिलता है। ऐश्वर्या मैं यहां फ्लोरल शरारा सेट पहना है जिसके साथ उन्होंने ड्रॉप डाउन इयररिंग पहनी है और उसमें वह शानदार लग रही है।

Image credits: our own

व्हाइट कुर्ता सेट (White Cotton Kurta Set)

व्हाइट कुर्ता सेट के साथ ऐश्वर्या ने पिंक दुपट्टा कैरी किया है और कानों में ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग पहनी है। नो मेकअप लुक के साथ वह कूल लग रही है।

Image credits: our own

ग्रे कुर्ता सेट (Grey Kurta Set)

अगर रात के किसी फंक्शन में जाना है तो ग्रे कुर्ता सेट डस्की  स्किन टोन के लिए परफेक्ट रहेगी। इसके साथ चांद वाली पहने, फंक्शन में सिर्फ आपकी तारीफ होगी।

Image credits: our own

अंबानी जैसे इस अरबपति के खर्च, पिरामिडो के बीच WWE स्टार से रचाई शादी

मिल्क, ब्रेड और दही खा कर Sonu Sood ने बनाया Six-Pack Abs

फिर कभी नहीं झड़ेंगे बाल,बस लगाकर देखें ये हरी चीज

लगेंगी बवाल, जब पहन कर निकलेंगी Samantha जैसी 8 साड़ियां