लगेंगी बवाल, जब पहन कर निकलेंगी Samantha जैसी 8 साड़ियां
lifestyle Apr 28 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
एंब्रायडर्ड बिस्किट कलर साड़ी
दफ्तर के फंक्शन में एलिगेंट नजर आना चाहती हैं तो Samantha की एंब्रायडर्ड बिस्किट कलर साड़ी परफेक्ट चॉइस होगी इसके साथ सिल्वरस्टोन ज्वेलरी शानदार लगेगी।
Image credits: stockphoto
Hindi
ब्लैक शिफॉन साड़ी
महफिल में सबसे अलग नजर आना है तो Samantha कि ब्लैक एंब्रायडर्ड साड़ी कॉपी कर सकते हैं ।Samantha ने बीज एंब्रायडर्ड ब्लाउज पहना है। ड्रॉप डेंगल इयररिंग से अपने लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: our own
Hindi
फ्यूशिया श्रग साड़ी
साड़ी में नजर आना है Hot और Sexy तो Samantha की फ्यूशिया साड़ी को अपने वॉर्डरोब में आज ही शामिल कर ले। इसके साथ मोतियों की ज्वेलरी परफेक्ट लगेगी।
Image credits: stockphoto
Hindi
आइवरी ऑर्गेनसा साड़ी
सहेली की सगाई में Samantha की साड़ी को ट्राई करती हैं तो लोग आपको ग्रेसफुल कहेंगे।इस तरह की साड़ी ऑनलाइन ₹1500 में आसानी से मिल जाएगी। इसके साथ पर्ल ज्वैलरी प्यारी लगेगी।
Image credits: our own
Hindi
पेस्टल साड़ी
Simple और Sober नजर आना चाहती हैं तो Samantha की पेस्टल साड़ी कॉपी कर ले। सामंथा ने इसके साथ राउंड नेक ब्लाउज और सिल्वरस्टोन इयररिंग पहनी है। इस लुक में वह बहुत डीसेंट लग रही हैं।
Image credits: our own
Hindi
रेड बनारसी साड़ी
नई नवेली दुल्हन के लिए यह रेड बनारसी साड़ी एकदम परफेक्ट रहेगी ।इसके साथ ट्रेडिशनल ज्वेलरी सूटेबल रहेगी।
Image credits: our own
Hindi
पिंक बनारसी साड़ी
सामंथा ने यहां पिंक कलर की बनारसी साड़ी पहनी है। बालों में गजरा लगाया हैं और गले में मोतियों का हैवी चोकर पहना है ।आप चाहे तो गोल्ड ट्रेडिशनल ज्वेलरी भी पहन सकती हैं।