फिर कभी नहीं झड़ेंगे बाल,बस लगाकर देखें ये हरी चीज
Hindi

फिर कभी नहीं झड़ेंगे बाल,बस लगाकर देखें ये हरी चीज

मिल गया हेयर लॉस का रामबाण इलाज
Hindi

मिल गया हेयर लॉस का रामबाण इलाज

अगर आप भी हेयरलॉस की प्रॉबल्म से जूझ रहे हैं। कई महंगे-महंगे प्रोडेक्ट लगाकर भी देख लिए लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ तो हम आपके लिए रामबाण इलाज लेकर आए हैं। 

Image credits: social media
बाल झड़ने से बचायेगा ये प्राकृतिक प्रोडेक्ट
Hindi

बाल झड़ने से बचायेगा ये प्राकृतिक प्रोडेक्ट

बाल कई बार विटामिन की कमी,पानी में हानिकारक तत्वों और अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण झड़ते हैं। अगर आप भी इन्हीं परेशानी से जूझ रहे हैं तो रोजमेरी लीव्स का इस्तेमार करें। 

Image credits: social media
हेयर प्रॉब्लम को बॉय कहेंगी रोजमेरी लीव्स
Hindi

हेयर प्रॉब्लम को बॉय कहेंगी रोजमेरी लीव्स

रोजमेरी लीव्स बालों के लिए रामबाण मानी जाती हैं। ये हेयर प्रॉबल्म को खत्म करने,बालों को मजबूत बनाने के साथ ही हेयरफॉल रोकने का काम रखता है। 

Image credits: social media
Hindi

रोजमेरी ऑयल से करें मसाज

आप बालों को मजबूत बनाने के लिए रोजमेरी ऑयल का सेवन कर सकती हैं। इसे बादाम तेल,या फिर किसी तेल में मिक्स करके बालों में हल्की मसाज करें। इससे हेयरलॉस कम हो सकता है।

Image credits: social media
Hindi

शैंपू में करें रोजमैरी का यूज

आप शैंपू में भी रोजमैरी का यूज कर सकती हैं। जो भी शैंपू आप लगाते हों उसमें दो-तीन रोजमैरी ऑयल की बूंदें मिलाकर हेयर वॉश करें। ये हैवी नहीं होता है इसलिए बाल चिपचिपे भी नहीं लगेंगे।

Image credits: social media
Hindi

हेयर टोनर की तरह करें इस्तेमाल

रोजमेरी लीव्स को पानी उंबाल लें। जब इसका रंग बदल जाए तो इसे किसी बोतल में भर लें और रोज स्कैल्प पर टोनर की तरह यूज करें। इससे डैमेज हेयर से छुटकारा मिलता है। 

Image credits: social media
Hindi

रोजमेरी लीव्स के साइड इफैक्ट्स

वैसे तो ये नेचुरल प्रोडेक्ट है लेकिन एतिहायत के तौर पर यूज करने से पहले हाथ पर इसका पैच टेस्ट करके देख लें। अगर आपको एलर्जी हो रही है तो इसे बिल्कुल भी ना लगाएं।

Image credits: social media

लगेंगी बवाल, जब पहन कर निकलेंगी Samantha जैसी 8 साड़ियां

फ्लॉप करियर,165 करोड़ की संपत्ति, इस मामले में अरेस्ट हुए साहिल खान

1800 करोड़ नेटवर्थ,100 करोड़ फीस,लग्ज़री लाइफ जीते हैं Aamir Khan

गॉर्डन-गार्डन हो जाएगा दिल,स्टाइल करें Raashii Khanna के Blouse Design