Lifestyle

मिल्क, ब्रेड और दही खा कर Sonu Sood ने बनाया Six-Pack Abs

Image credits: our own

फिटनेस फ्रीक है सोनू

सोनू सूद अपनी एक्टिंग के साथ फिटनेस को लेकर भी चर्चा में रहते हैं और अक्सर अपनी बॉडी को फ्लॉन्ट  पोस्ट करते हैं। 


 

Image credits: our own

वेजिटेरियन आहार से बॉडी बनाया सोनू ने

क्या आप जानते हैं सोनू ने वेजिटेरियन भोजन से अपनी बॉडी को फिट किया  और six pack abs बनाया। चलिए जानते हैं सोनू का फिटनेस मंत्रा 

 

 

Image credits: our own

सोनू  सूद की मॉर्निंग डाइट

मॉर्निंग में सोनू  फ्रूट्स, व्हीट फ्लेक्स, मूसली और फ्रेश फ्रूट का जूस लेते हैं। हालांकि वो वेजिटेरियन हैं लेकिन प्रोटीन के लिए 8 अंडे  का ऑमलेट खाते हैं।
 

Image credits: our own

लंच में दही और सब्ज़ी लेते है सोनू

सोनू सूद लंच में दाल, रोटी, सब्जी  लेते हैं।  अपनी डाइट में वो एक कटोरी दही लेना बिलकुल नहीं भूलते। शाम में  सोनू ब्राउन ब्रेड सेंडविच लेते हैं।

Image credits: our own

डिनर में सलाद लेते हैं सोनू

 सोनू डिनर बहुत लाइट लेते हैं जिसमें सूप, सलाद, वेजिटेबल्स और चपाती होते  हैं। वहीं वर्कआउट के बाद प्रोटीन शेक, सलाद और स्प्राउट्स लेते हैं।  

 

 

Image credits: our own

सोनू सूद का वर्कआउट रुटीन

सोनू रोजाना  2 घंटे तक वर्कआउट करते हैं। 40 मिनट जॉगिंग ,  20 मिनट कार्डियो, 20 मिनट एब्स एक्सरसाइज वे लाइट वेट ट्रेनिंग करते हैं। वेट बढ़ाने के बजाए रिपीटेशन बढ़ाते हैं।

Image credits: our own

डाइट में नो चीटिंग पालिसी फॉलो करते हैं सोनू

सोनू किकबॉक्सिंग भी करते हैं। अपने डाइट में वो कोई चीटिंग नहीं करते हैं।  सोनू   स्मोकिंग और ड्रिंकिंग नहीं करते।

Image credits: our own

फिर कभी नहीं झड़ेंगे बाल,बस लगाकर देखें ये हरी चीज

लगेंगी बवाल, जब पहन कर निकलेंगी Samantha जैसी 8 साड़ियां

फ्लॉप करियर,165 करोड़ की संपत्ति, इस मामले में अरेस्ट हुए साहिल खान

1800 करोड़ नेटवर्थ,100 करोड़ फीस,लग्ज़री लाइफ जीते हैं Aamir Khan