मिल्क, ब्रेड और दही खा कर Sonu Sood ने बनाया Six-Pack Abs
lifestyle Apr 28 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
फिटनेस फ्रीक है सोनू
सोनू सूद अपनी एक्टिंग के साथ फिटनेस को लेकर भी चर्चा में रहते हैं और अक्सर अपनी बॉडी को फ्लॉन्ट पोस्ट करते हैं।
Image credits: our own
Hindi
वेजिटेरियन आहार से बॉडी बनाया सोनू ने
क्या आप जानते हैं सोनू ने वेजिटेरियन भोजन से अपनी बॉडी को फिट किया और six pack abs बनाया। चलिए जानते हैं सोनू का फिटनेस मंत्रा
Image credits: our own
Hindi
सोनू सूद की मॉर्निंग डाइट
मॉर्निंग में सोनू फ्रूट्स, व्हीट फ्लेक्स, मूसली और फ्रेश फ्रूट का जूस लेते हैं। हालांकि वो वेजिटेरियन हैं लेकिन प्रोटीन के लिए 8 अंडे का ऑमलेट खाते हैं।
Image credits: our own
Hindi
लंच में दही और सब्ज़ी लेते है सोनू
सोनू सूद लंच में दाल, रोटी, सब्जी लेते हैं। अपनी डाइट में वो एक कटोरी दही लेना बिलकुल नहीं भूलते। शाम में सोनू ब्राउन ब्रेड सेंडविच लेते हैं।
Image credits: our own
Hindi
डिनर में सलाद लेते हैं सोनू
सोनू डिनर बहुत लाइट लेते हैं जिसमें सूप, सलाद, वेजिटेबल्स और चपाती होते हैं। वहीं वर्कआउट के बाद प्रोटीन शेक, सलाद और स्प्राउट्स लेते हैं।
Image credits: our own
Hindi
सोनू सूद का वर्कआउट रुटीन
सोनू रोजाना 2 घंटे तक वर्कआउट करते हैं। 40 मिनट जॉगिंग , 20 मिनट कार्डियो, 20 मिनट एब्स एक्सरसाइज वे लाइट वेट ट्रेनिंग करते हैं। वेट बढ़ाने के बजाए रिपीटेशन बढ़ाते हैं।
Image credits: our own
Hindi
डाइट में नो चीटिंग पालिसी फॉलो करते हैं सोनू
सोनू किकबॉक्सिंग भी करते हैं। अपने डाइट में वो कोई चीटिंग नहीं करते हैं। सोनू स्मोकिंग और ड्रिंकिंग नहीं करते।