लगेंगी गृहलक्ष्मी, अक्षय तृतिया में लें सेलेब्स से 8 गोल्डन ईयररिंग्स
Hindi

लगेंगी गृहलक्ष्मी, अक्षय तृतिया में लें सेलेब्स से 8 गोल्डन ईयररिंग्स

अक्षय तृतीया का पर्व 10 मई को
Hindi

अक्षय तृतीया का पर्व 10 मई को

10 मई को वैशाह माह में अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है। इस दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है। अगर आप गोल्ड खरीदना चाहती हैं तो जानिए सेलेब्स के गोल्ड ईयररिंग्स के बारे में। 

Image credits: INSTA
अक्षय तृतिया में खरीदें हेमा मालिनी की तरह Jhumka ईयररिंग्स
Hindi

अक्षय तृतिया में खरीदें हेमा मालिनी की तरह Jhumka ईयररिंग्स

हैवी और सिल्क साड़ियों के साथ झुमका स्टाइल ईयररिंग्स खूब फबती हैं। आप गोल्डन में यहीं डिजाइन खरीद सकती हैं। आपको छोटी झुमकी में कई डिजाइंस मिल जाएंगे। 

Image credits: INSTA
Circle Stud Earrings ट्रेडीशन और वेस्टर्न में फबेंगे खूब
Hindi

Circle Stud Earrings ट्रेडीशन और वेस्टर्न में फबेंगे खूब

अदिति राव हैदरी ने गोल्डन स्टड्स से लुक पूरा किया है। आप चाहे तो जाली वर्क के साथ Circle Stud Earrings खरीद सकती हैं। ये साड़ी के साथ भी बहुत डीसेंट लुक देते हैं। 

Image credits: INSTA
Hindi

Gold Ethnic Studs और झुमका में श्रद्धा कपूर

अक्षय तृतीया में अगर आपका बजट ज्यादा है तो स्टड्स के साथ हैवी झुमकी खरीद सकती हैं। आप चाहे तो झुमकी को हटाकर केवल स्ट्डस से भी लुक पूरा कर सकती हैं। 

Image credits: INSTA
Hindi

लॉन्ग ड्रॉप ईयररिंग्स

यानी गौतम ने अपनी शादी में लॉन्ग चेन ड्रॉप ईयरिंग्स पहनें थे। आप भी किसी खास ओकेजन के लिए चेन वाले ड्रॉप ईयररिंग्स ले सकती है। चाहे तो लेंथ कस्टमाइज भी करा सकती हैं। 

Image credits: INSTA
Hindi

गोल्ड HOOPS लुक को बना देगा हैवी

गर्ल्स के बीच गोल्ड हूप्स बेहद पॉपुलर रहते हैं। आप भी अक्षय तृतीया के दिन गोल्ड हूप्स खरीद सकती हैं। इन्हें आप कैजुअल ड्रेस के साथ आराम से पहन सकती हैं। 

Image credits: INSTA
Hindi

Grace Drop Earrings में लगेंगी ग्रेसफुल

आप वेस्टर्न लुक के लिए गोल्ड ईयररिंग्स चुन रही हैं तो Drop Earrings बेस्ट ऑप्शन हैं। इसमें आपको डायमंड वर्क भी मिल जाएगा। 

Image credits: INSTA

76 की उम्र में लगेंगी 35 की,फॉलो करें Hema Malini का Diet Plan

गर्मी को कहें Tata Bye Bye , घूम आएं Ladakh की बर्फीली वादियों में

Wow! हीरामंडी की हसीना Sanjeeda Shaikh की 8 साड़ियां ढा देंगी कहर

गर्मी में लग जाएगी आग,जब पहन कर निकलेंगी Shivangi Joshi के Crop Top