गर्मी को कहें Tata Bye Bye ,  घूम आएं Ladakh की बर्फीली वादियों में
Hindi

गर्मी को कहें Tata Bye Bye , घूम आएं Ladakh की बर्फीली वादियों में

छोटा तिब्बत कहलाता है लद्दाख
Hindi

छोटा तिब्बत कहलाता है लद्दाख

अगर आप गर्मी के सितम से परेशान है तो लेह लदाख जाने की तैयारी शुरू कर दें। ये जगह कुदरती खूबसूरती से भरी हुई है। हम आपको पांच जगह बताएंगे जहां आप मई में  सर्दी का मज़ा ले सकते हैं ।

 

Image credits: our own
पैंगोंग लेक (Pangong Lake)
Hindi

पैंगोंग लेक (Pangong Lake)

पैंगोंग लेक तिब्बत तक फैली हुई है।अपने रंग बदलने के कारण मशहूर है। इसका नीला रंग कभी-कभी हरे से लाल रंग में बदल जाता है। ये झील दुनिया की सबसे अधिक ऊंचाई वाली झीलों में से एक है। 



 

Image credits: our own
खारदुंगला पास (Khardungla Pass)
Hindi

खारदुंगला पास (Khardungla Pass)

खारदुंगला पास दर्रा सियाचिन ग्लेशियर के पास है जो दुनिया की सबसे ऊंची सड़क मार्ग है।यहां पर्पल माउंटेन के दिलकश नजारे  हैं।यहां पहुंचकर लगेगा कि आप दुनिया के अलग कोने में हैं। 

Image credits: our own
Hindi

ग्रैविटी हिल (Gravity Hill)

ग्रैविटी हिल एक ऐसी जगह है, जहां वाहन ऊपर की ओर खिंचते हैं। अगर आप कोई वाहन यहां छोड़ दें तो वह 20 किलोमीटर प्रत‍ि घंटे की रफ्तार से ऊपर की ओर जा सकती है

 

Image credits: our own
Hindi

नुब्रा घाटी (Nubra  Valley )

नुब्रा घाटी को लद्दाख का बाग कहा जाता है।यह घाटी गुलाबी और पीले गुलाबो से सजी है।नुब्रा घाटी श्योक नामक दो नदियों के बीच में बसी है। इस जगह पर दो कूबड़ वाले ऊंट देखने को मिलते हैं।

Image credits: our own
Hindi

लेह पैलेस(Leh Palace)

लेह पैलेस 17 शताब्दी में बनी 9 मंजिला इमारत है।  यहां से आपको पूरा शहर एक व्यू में नजर आ सकता है।


 

Image credits: our own

गर्मियों में यहां जाएं छुटि्टयां बिताने, 1000 रुपये से भी कम आएगा खर्च

इन देशों में आए सबसे ज्यादा भूकंप, घूमने जाने से पहले पढ़ लें यहां...

शिल्पा शेट्टी की तरह करें रणथंभौर की जंगल सफारी, यादगार रहेगी ट्रिप

कम खर्च में गर्मियों में घूमना है यूरोप, तो इन देशों को है आपका इंतजार