76 की उम्र में लगेंगी 35 की,फॉलो करें Hema Malini का Diet Plan
Image credits: our own
76 की उम्र में सुंदर और फिट हैंHema Malini
76 साल की उम्र में भी हेमा मालिनी बहुत खूबसूरत और फिट है और इसके पीछे वजह है उनका खानपान और उनका डांस। चलिए जानते हैं हेमा मालिनी का फिटनेस रूटीन ।
Image credits: our own
शाकाहारी (Vegetarian) है हेमा मालिनी
हेमा मालिनी वेजिटेरियन है और नॉनवेज (Nonveg) से दूर रहती हैं। इसलिए उनकी डाइट में सब कुछ शाकाहारी मिलता है।
Image credits: our own
20 साल से नहीं छुआ चीनी (sugar)
हेमा मालिनी ने पिछले 20 साल से चीनी को हाथ नहीं लगाया है। वह चाय में गुड़ (Jaggery) और शहद (Honey) को डालकर पीती हैं।
Image credits: our own
दिन की शुरुआत गुनगुने पानी से
हेमा मालिनी अपने दिन की शुरुआत गुनगुने पानी में नींबू और शहद मिलाकर करती हैं।दिन भर में तीन बार गुनगुना पानी पीती है। किसी भी डांस परफॉर्मेंस से पहले एक लीटर पानी पीती हैं।
Image credits: our own
हेमा मालिनी का लंच (Lunch)
चूंकि हेमा मालिनी शाकाहारी है इसलिए वह लंच में करी के साथ सब्जी चावल और दो चपाती खाती हैं।
Image credits: our own
डिनर (Dinner)
हेमा मालिनी रात 8:00 बजे तक डिनर कर लेते हैं रात के खाने में वह उबला हुआ खाना या फिर सलाद सूप लेती हैं दही उनकी डाइट में हर हाल में शामिल होता है।
Image credits: our own
हफ्ते में दो दिन रहती हैं व्रत
हेमा मालिनी हफ्ते में दो दिन उपवास रखती हैं और इस दौरान वह सिर्फ फल खाती हैं।
Image credits: our own
हर रोज करती हैं योग
योगा करना हेमा मालिनी के डेली रूटीन में शामिल है। इस बात का खुलासा वह खुद एक इंटरव्यू में कर चुकी हैं