Lifestyle

Wow! हीरामंडी की हसीना Sanjeeda Shaikh की 8 साड़ियां ढा देंगी कहर

Image credits: insta

हीरामंडी की खूबसूरत एक्ट्रेस Sanjeeda Shaikh का ट्रेडीशनल लुक

कुवैत में जन्मी संजीदा शेख की अदाएं देखने लायक हैं। वेस्टर्न ड्रेस हो या फिर ट्रेडिशनल, संजीदा की खूबसूरती सभी आउटफिट्स में दोगुना हो जाती हैं। 

Image credits: insta

बेबी पिंक एम्ब्रॉयडरी Organza Chiffon Saree में संजीदा शेख

संजीदा शेख ने खास इवेंट के लिए बेबी पिंक एम्ब्रॉयडरी  Organza Chiffon Saree से लुक पूरा किया। बेबी पिंक कलर साड़ी में येलो और व्हाइट फ्लोरल एम्ब्रॉइडी दिल चुरा रही है। 

Image credits: insta

संजीदा शेख की एलिगेंट बनारसी ऑर्गेंजा साड़ी विद सिल्वर बॉर्डर

Banarasee Organza Mix Saree में सिल्वर जरी बूटी ने मानों कमाल ही कर दिया हो। जिन लोगों को भारी बनारसी नहीं पहननी है उनके लिए संजीदा शेख की ये साड़ी बेस्ट ऑप्शन है। 

Image credits: insta

Handloom Cotton Silk Saree में सेक्सी संजीदा शेख

संजीदा शेख की सभी साड़ियां मानों उनके लुक को इनहेंस करती है। कॉटन सिल्क साड़ी में  Sleek Golden प्रिंट अच्छे लग रहे हैे। साथ में कानों में झुमकी लुक को पूरा कर रही है। 

Image credits: insta

ब्लैक फ्लोरल प्रिंट साड़ी

संजीदा शेख सिर्फ साड़ियां ही खूबसूरत नहीं पहनती हैं बल्कि उनके ब्लाउज डिजाउइन भी रिवीलिंग होते हैं। ब्लैक फ्लोरल प्रिंट साड़ी में स्टेटमेंट ज्वेलरी के क्या ही कहने। 

Image credits: insta

Designer printed saree में गॉर्जियस संजीदा शेख

अगर आप समर लुक के लिए कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो संजीदा शेख की तरह डिजाइनर प्रिंटेड साड़ी ले सकती हैं। 

Image credits: insta

हैवी एम्ब्रॉयडरी में पहनें ऑर्गेंजा साड़ियां

चूंकि ऑर्गेंजा साड़ियां लाइटवेट होती हैं इसलिए आसानी से कैरी की जा सकती हैं। आप अगर पार्टी वियर के लिए साड़ी पहनना चाहती हैं तो हैवी एम्ब्रॉयडरी वर्क चूज करें। 

Image credits: insta

गर्मी में लग जाएगी आग,जब पहन कर निकलेंगी Shivangi Joshi के Crop Top

न्यू मॉम Gauahar Khan से लें 7 Red ड्रेस Idea, मदर्स डे में जाएंगी खिल

पतिदेव की बढ़ जाएगी धड़कन, जब पहनेंगी Janhvi Kapoor के Blouse Design

दिशा पाटनी के हॉट लुक की BF ने ली मिरर सेल्फी, कमाल लुक में किया धमाल