ये हैं बॉलीवुड की 7 सिंगल मदर्स, पांचवी को देख कर हैरान रह जाएंगे
lifestyle May 09 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
सिंगल मदर बन सुष्मिता ने पेश की थी मिसाल
सुष्मिता सेन ने साल 2002 में बेटी रेनी को गोद लिया था। 2010 में दूसरी बेटी अलीशा को गोद लिया।सुष्मिता ने शादी नहीं की है और अपने बच्चों की परवरिश शानदार तरीके से कर रही हैं।
Image credits: our own
Hindi
सिंगल मदर है करिश्मा कपूर
2003 में करिश्मा कपूर की शादी संजय कपूर से हुई थी।2016 में दोनों का तलाक हो गया जिसके बाद करिश्मा ने शादी नहीं की और बेटी समायरा और बेटे कियान की सिंगल मदर बन परवरिश कर रही है।
Image credits: our own
Hindi
अमृता सिंह ने बच्चों की परवरिश किया अकेले
अमृता सिंह और सैफ खान की शादी जब टूटी तब सारा अली खान सिर्फ 9 साल की थी और इब्राहिम 3 साल के थे।अमृता सिंह ने दो बच्चों की परवरिश अकेले रहकर किया।
Image credits: our own
Hindi
जुड़वा बच्चों की सिंगल मदर है उर्वशी
उर्वशी ढोलकिया की शादी 16 साल की उम्र में हो गई थी।2 साल में उनका तलाक हो गया।उर्वशी के जुड़वा बेटे हैं और उर्वशी ने अपने दम पर दोनों बच्चों की परवरिश किया।
Image credits: our own
Hindi
लोगों के लिए इंस्पिरेशन है सिंगल मदर श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी की शादी दो बार असफल हुई।पहले पति से बेटी पलक है और दूसरे पति से बेटा रेयांश।श्वेता दोनों बच्चों की परवरिश अपने दम पर कर रही हैं।
Image credits: our own
Hindi
अकेले दम पर मसाबा को बड़ा किया नीना गुप्ता ने
नीना गुप्ता मसाबा गुप्ता की बिन ब्याही मां हैं।मसाबा के पिता विवियन रिचर्ड्स शादीशुदा थे इसलिए उन्होंने नीना से शादी से इनकार कर दिया।मसाबा बॉलीवुड की जानी-मानी ड्रेस डिजाइनर हैं।
Image credits: our own
Hindi
पूनम ढिल्लों ने अकेले पाला बच्चों को
पूनम ढिल्लों की शादी फिल्म मेकर अशोक ठकरिया से हुई थी।दोनों से एक बेटा और एक बेटी है।1997 में पूनम का तलाक हो गया और वह अकेले अपने बच्चों की परवरिश कर रही है।