Lifestyle

ये हैं बॉलीवुड की 7 सिंगल मदर्स, पांचवी को देख कर हैरान रह जाएंगे

Image credits: our own

सिंगल मदर बन  सुष्मिता ने पेश की थी  मिसाल

सुष्मिता सेन ने साल 2002 में  बेटी रेनी को गोद लिया था। 2010 में दूसरी बेटी अलीशा को गोद लिया।सुष्मिता ने शादी नहीं की है और अपने बच्चों की परवरिश शानदार तरीके से कर रही हैं।

Image credits: our own

सिंगल मदर है करिश्मा कपूर

2003 में करिश्मा कपूर की शादी संजय कपूर से हुई थी।2016 में दोनों का तलाक हो गया जिसके बाद करिश्मा ने शादी नहीं की और बेटी समायरा और बेटे कियान की सिंगल मदर बन परवरिश कर रही है।

Image credits: our own

अमृता सिंह ने बच्चों की परवरिश किया अकेले

अमृता सिंह और सैफ खान की शादी जब टूटी तब सारा अली खान सिर्फ 9 साल की थी और इब्राहिम 3 साल के थे।अमृता सिंह ने दो बच्चों की परवरिश अकेले रहकर किया।

 

Image credits: our own

जुड़वा बच्चों की सिंगल मदर है उर्वशी

उर्वशी ढोलकिया की शादी 16 साल की उम्र में हो गई थी।2 साल में उनका तलाक हो गया।उर्वशी के जुड़वा बेटे हैं और उर्वशी ने अपने दम पर दोनों बच्चों की परवरिश किया।

 

Image credits: our own

लोगों के लिए इंस्पिरेशन है सिंगल मदर श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी की शादी दो बार असफल हुई।पहले पति से बेटी पलक है और दूसरे पति से बेटा रेयांश।श्वेता दोनों बच्चों की परवरिश अपने दम पर कर रही हैं।

Image credits: our own

अकेले दम पर मसाबा को बड़ा किया नीना गुप्ता ने

नीना गुप्ता मसाबा गुप्ता की बिन ब्याही मां हैं।मसाबा के पिता विवियन रिचर्ड्स शादीशुदा थे इसलिए उन्होंने नीना से शादी से इनकार कर दिया।मसाबा बॉलीवुड की जानी-मानी ड्रेस डिजाइनर हैं।

Image credits: our own

पूनम ढिल्लों ने अकेले पाला बच्चों को

पूनम ढिल्लों की शादी फिल्म मेकर अशोक ठकरिया से हुई थी।दोनों से एक बेटा और एक बेटी है।1997 में पूनम का तलाक हो गया और वह  अकेले अपने बच्चों की परवरिश कर रही है।

Image credits: our own

रणवीर की ऑनस्क्रीन मोटी बहन हुई गजब स्लिम, चौंका देगा Weight Loss लुक

Janhvi Kapoor की रेड हॉट ड्रेस में छिपे क्रिकेट बॉल्स, ढूढ़ा एक्टर ने

मोहल्ले में गिरेंगी बिजलियां,जब पहनेगी Pragya Jaiswal के बैकलेस ब्लाउज

इस साउथ एक्ट्रेस की प्राइवेट फोटो-वीडियो लीक, जानें कौन है ये हसीना?