चमक जाएगी सिंपल से सिंपल साड़ी,स्टाइल करें 8डिजाइनर Blouse Designs
Image credits: Instagram
पर्ल वर्क ब्लाउज डिजाइन
पर्ल वर्क ब्लाउज डिजाइन आउटफिट में जान डाल देता है। आप भी ऐसा ब्लाउज आइवरी लहंगे या फिर साटन साड़ी के साथ सिलवा सकती हैं। ब्लाउज संग नो जूलरी खिलेगा।
Image credits: Our own
मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन
रवीना टंडन ने कॉलर नेक में मिरर वर्क ब्लाउज कैरी किया है। ब्लाउज की स्लीव्स फुल हैं जो फ्यूजन क्रिएट कर रही हैं। आप प्लेन साड़ी के लिए ये ब्लाउज डिजाइन चुन सकती हैं।
Image credits: Our own
एंब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन
एंब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन हर पार्टी के लिए परफेक्ट रहते हैं। आप भी तेजस्वी प्रकाश जैसा यू नेक में ये ब्लाउज लहंगा और साड़ी दोनों के लिए सिलवा कर अप्सरा लग सकती हैं।
Image credits: Our own
कॉलर नेक ब्लाउज
कॉलर नेक ब्लाउज साड़ी के साथ खूब जंचते हैं। आप भी स्लीवलेस पैर्टन पर इसे सिलवा सकती हैं या फिर रेडीमेड 500-600 के अंदर ये डिजाइन खरीद भी सकती हैं।
Image credits: our own
हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन
रवीना टंडन ने रेड झल्लीदार साड़ी के साथ ओपन हुक हॉल्टर नेक ब्लाउज स्टाइल किया है। स्ट्रिप्स को रबर में रखा गया है जो हॉट लुक क्रिएट रही हैं।
Image credits: Instagram
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज
अनुपमा की तरह स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज भी ऑप्शन में है। ये साडी़-पार्टी के लिए बेस्ट है। अगर ब्लाउज स्लीवलेस है तो आप लॉन्ग हैवी श्रग कैरी सकती हैं।
Image credits: Our own
ट्यूब ब्लाउज डिजाइन
स्टाइलिश लुक के लिए आप वाइन साइडेड ट्यूब ब्लाउज खरीद सकती हैं। ये लहंगा-साड़ी दोनों के साथ खिलते हैं। इसके डिजाइन के साथ नो जूलरी लुक स्टनिंग लगता है।