सासू मां उतारेंगी नज़र!जब मकर संक्रांति पर पहनेंगी आलिया भट्ट की साड़िया
Hindi

सासू मां उतारेंगी नज़र!जब मकर संक्रांति पर पहनेंगी आलिया भट्ट की साड़िया

कांजीवरम साड़ी
Hindi

कांजीवरम साड़ी

आलिया का यह कांजीवरम साड़ी लुक मकर संक्रांति पर स्टाइल कर सकती हैं।आलिया ने इसके साथ कानों में झुमका कैरी किया है।आप चाहें तो गले में खूबसूरत मोतियों से बना चोकर कैरी कर सकती हैं।
 

Image credits: our own
सिल्वर साड़ी
Hindi

सिल्वर साड़ी

सिल्वर कलर के इस यूनिक साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी किया है। फैशन डिजाइनर वैशाली शदांगुले द्वारा डिजाइन किए गए इस साड़ी स्टाइल को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था।
 

Image credits: our own
आयवरी ऑर्गैंज़ा साड़ी
Hindi

आयवरी ऑर्गैंज़ा साड़ी

आलिया ने डिज़ाइनर लेबल देवनागरी की आयवरी ऑर्गैंज़ा साड़ी पहना है जिस पर यलो रेशम थ्रेड वर्क के साथ लेस बॉर्डर है।इस साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज़ औ सिल्वर झुमकों के साथ पेयर किया। 

Image credits: our own
Hindi

टच ऑफ यलो

आलिया ने पहना है रॉ मैंगो की आयवरी सिल्क साड़ी जिस पर पीले फूल के गुच्छों के मोटिफ्स थे।इस साड़ी को पेयर किया एक वी नेक आयवरी ब्लाउज़, सिल्वर झुमकों और रिंग्स के साथ।

Image credits: our own
Hindi

व्हाइट लिनेन साड़ी

आलिया ने अनाविला मिश्रा की डिज़ाइन की हुई व्हाइट लिनेन पिंक फ्लोरल प्रिंट साड़ी पहना है। है। इस साड़ी को आलिया ने पेयर किया बेसिक सिल्वर झुमकों के साथ और बिंदी के साथ पेयर किया।

 

Image credits: our own
Hindi

मोनोक्रोम मैजिक

 क्षितिज जलौरी के कलेक्शन से ब्लैक बॉर्डर वाली व्हाइट साड़ी बहुत मिनिमल और अंडरस्टेटेड लुक के लिए परफेक्ट है। इस साड़ी को आलिया ने पेयर किया ओवरसाइज़्ड सिल्वर झुमकों और रिंग के साथ।

Image credits: our own
Hindi

दुपट्टा स्टाइल साड़ी

आलिया ने दुपट्टा स्टाइल पिंक और व्हाइट साड़ी पहनी है जो उन पर खूब सुंदर लग रही है , इस के साथ आप पर्ल ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: our own

टाईटैनिक का बाप है Icon of the seas,किराया सुन खुला रह जायेगा मुंह

मोहल्ले में लगेंगी 'परम सुंदरी',पहनें Rakul Preet Singh के 10 लहंगे

पॉर्न इंडस्ट्री का चिट्ठा खोलने वाली एडल्ट स्टार Thaina Fields की मौत

मकर संक्रांति पर लगेंगी हूर,पहनें Shahid Kapoor की हीरोइन के सूट