सासू मां उतारेंगी नज़र!जब मकर संक्रांति पर पहनेंगी आलिया भट्ट की साड़िया
Image credits: our own
कांजीवरम साड़ी
आलिया का यह कांजीवरम साड़ी लुक मकर संक्रांति पर स्टाइल कर सकती हैं।आलिया ने इसके साथ कानों में झुमका कैरी किया है।आप चाहें तो गले में खूबसूरत मोतियों से बना चोकर कैरी कर सकती हैं।
Image credits: our own
सिल्वर साड़ी
सिल्वर कलर के इस यूनिक साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी किया है। फैशन डिजाइनर वैशाली शदांगुले द्वारा डिजाइन किए गए इस साड़ी स्टाइल को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था।
Image credits: our own
आयवरी ऑर्गैंज़ा साड़ी
आलिया ने डिज़ाइनर लेबल देवनागरी की आयवरी ऑर्गैंज़ा साड़ी पहना है जिस पर यलो रेशम थ्रेड वर्क के साथ लेस बॉर्डर है।इस साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज़ औ सिल्वर झुमकों के साथ पेयर किया।
Image credits: our own
टच ऑफ यलो
आलिया ने पहना है रॉ मैंगो की आयवरी सिल्क साड़ी जिस पर पीले फूल के गुच्छों के मोटिफ्स थे।इस साड़ी को पेयर किया एक वी नेक आयवरी ब्लाउज़, सिल्वर झुमकों और रिंग्स के साथ।
Image credits: our own
व्हाइट लिनेन साड़ी
आलिया ने अनाविला मिश्रा की डिज़ाइन की हुई व्हाइट लिनेन पिंक फ्लोरल प्रिंट साड़ी पहना है। है। इस साड़ी को आलिया ने पेयर किया बेसिक सिल्वर झुमकों के साथ और बिंदी के साथ पेयर किया।
Image credits: our own
मोनोक्रोम मैजिक
क्षितिज जलौरी के कलेक्शन से ब्लैक बॉर्डर वाली व्हाइट साड़ी बहुत मिनिमल और अंडरस्टेटेड लुक के लिए परफेक्ट है। इस साड़ी को आलिया ने पेयर किया ओवरसाइज़्ड सिल्वर झुमकों और रिंग के साथ।
Image credits: our own
दुपट्टा स्टाइल साड़ी
आलिया ने दुपट्टा स्टाइल पिंक और व्हाइट साड़ी पहनी है जो उन पर खूब सुंदर लग रही है , इस के साथ आप पर्ल ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं।