मोहल्ले में लगेंगी 'परम सुंदरी',पहनें Rakul Preet Singh के 10 लहंगे

Lifestyle

मोहल्ले में लगेंगी 'परम सुंदरी',पहनें Rakul Preet Singh के 10 लहंगे

Image credits: insta
<p>रकुल प्रीत सिंह का डबल शेड लहंगा सहेली की शादी में स्टनिंग लुक देगा। सीक्वेंन वर्क लहंगे को आप मैचिंग ब्रालेट और न्यूड मेकअप संग वियर गजब का लुक पा सकती हैं। </p>

डबल शेड लहंगा

रकुल प्रीत सिंह का डबल शेड लहंगा सहेली की शादी में स्टनिंग लुक देगा। सीक्वेंन वर्क लहंगे को आप मैचिंग ब्रालेट और न्यूड मेकअप संग वियर गजब का लुक पा सकती हैं। 

Image credits: insta
<p>रॉयल लुक चाहिए तो एक्ट्रेस की तरह लाइड शेड में मिरर वर्क लहंगा ट्राई करें। इस लहंगे के कई पैटर्न मिल जाएंगे। आप इसे मैचिंग और मल्टीकलर ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं।</p>

मिरर वर्क लहंगा

रॉयल लुक चाहिए तो एक्ट्रेस की तरह लाइड शेड में मिरर वर्क लहंगा ट्राई करें। इस लहंगे के कई पैटर्न मिल जाएंगे। आप इसे मैचिंग और मल्टीकलर ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं।

Image credits: insta
<p>विंटर वेडिंग में एंब्रॉयडरी वर्क लहंगा बेस्ट है। अगर आप प्रॉपर रॉयल लुक चाहती हैं रकुल प्रीत का ब्लैक लहंगा चुने। जिसमें व्हाइट एंब्रॉयडरी है। उन्होंने न्यूड मेकअप और नेकलेस चुना। </p>

एंब्रॉयडरी वर्क लहंगा

विंटर वेडिंग में एंब्रॉयडरी वर्क लहंगा बेस्ट है। अगर आप प्रॉपर रॉयल लुक चाहती हैं रकुल प्रीत का ब्लैक लहंगा चुने। जिसमें व्हाइट एंब्रॉयडरी है। उन्होंने न्यूड मेकअप और नेकलेस चुना। 

Image credits: insta

गोल्डन लहंगा

गोल्डन लहंगा सेंटर ऑफ एट्रेक्शन होता है। आप भी एक्ट्रेस की तरह घेरदार लहंगे को कंट्रास्ट में सिल्वर ब्लाउज और ग्लॉसी मेकअप के साथ स्टाइल कर सेसी लुक पा सकती हैं।

Image credits: insta

प्रिंटेड लहंगा

प्रिंटेड लहंगे इन दिनों ट्रेंड में हैं। खास बात है ये ज्यादा हैवी नहीं होते। आप डिजाइनर ब्लाउज संग इन्हें स्टाइल कर सकती हैं। रकुल ने स्लीवलेस ब्लाउज और नो ज्वेलरी लुक चुना है।

Image credits: insta

गोल्डन वर्क लहंगा

गोल्डन वर्क लहंगे के बिना पार्टी अधूरी है। सहेली की शादी में इस पैटर्न के लहंगे भी आप ऑप्शन में ले सकती हैं। सिंपल ब्लाउज और हैवी इयररिंग्स लुक में चार चांद लगाएंगे।

Image credits: insta

फ्लोरल प्रिंट लहंगा

फ्लोरल प्रिंट लहंगा मॉर्डन लुक पाने के लिए परफेक्ट है। आप इसे वी नेक ब्लाउज और मेसी बन संग टीमअप करें। मेकअप सेटल करें। ज्वेलरी के लिए चोकर नेकलेस चुनें।

Image credits: insta

मल्टीकलर लहंगा

मल्टीकलर लहंगे में रकुल प्रीत कहर ढा रही हैं। उन्होंने ब्रालेट ब्लाउज के साथ हैवी चोकर नेकलेस चुना जो अटायर को हैवी लुक दे रहा है। आप भी ये लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: insta

पॉर्न इंडस्ट्री का चिट्ठा खोलने वाली एडल्ट स्टार Thaina Fields की मौत

मकर संक्रांति पर लगेंगी हूर,पहनें Shahid Kapoor की हीरोइन के सूट

Kiara Advani के 10 देसी ब्लाउज पर आ जाएगा दिल

Pongal पर खिलेंगी आप, जब पहनेंगी Kajal Aggarwal के 10 सूट-साड़ी