मकर संक्रांति पर लगेंगी हूर,पहनें Shahid Kapoor की हीरोइन के सूट

Lifestyle

मकर संक्रांति पर लगेंगी हूर,पहनें Shahid Kapoor की हीरोइन के सूट

Image credits: our own
<p>मकर संक्रांति पर आप कृति सेनन की तरह प्रिंटेड शरारा सेट पहनें। फेस्टिवल पर वाइब्रेंट खिलते हैं। ऑक्सीडेंट ज्वेलरी संग आप लुक कंप्लीट कर सकती हैं। ड्रेस डार्क है लिपस्टिक न्यूड लें। </p>

प्रिंटेड शरारा सेट

मकर संक्रांति पर आप कृति सेनन की तरह प्रिंटेड शरारा सेट पहनें। फेस्टिवल पर वाइब्रेंट खिलते हैं। ऑक्सीडेंट ज्वेलरी संग आप लुक कंप्लीट कर सकती हैं। ड्रेस डार्क है लिपस्टिक न्यूड लें। 

Image credits: our own
<p>यलो अनारकली सूट में कृति स्टनिंग लग रही हैं। आउटफिट में थ्रेड वर्क है। एक्ट्रेस ने मैचिंग दुपट्टे और लैगिंग के साथ लुक पूरा किया है। उन्होंने कर्ल हेयर और मिनिमल मेकअप चुना।</p>

अनारकली कुर्ती

यलो अनारकली सूट में कृति स्टनिंग लग रही हैं। आउटफिट में थ्रेड वर्क है। एक्ट्रेस ने मैचिंग दुपट्टे और लैगिंग के साथ लुक पूरा किया है। उन्होंने कर्ल हेयर और मिनिमल मेकअप चुना।

Image credits: our own
<p>मकर संक्रांति पर आप गरारा सूट को भी ऑप्शन बना सककती हैं। कृति ने प्रिंटेड घेरदार स्कर्ट को मैचिंग सी ग्रीम शॉर्ट कुर्ती और दुपट्टे संग पेयर किया। सेटल बन लुक को कंप्लीट कर रहा है।</p>

गरारा सेट

मकर संक्रांति पर आप गरारा सूट को भी ऑप्शन बना सककती हैं। कृति ने प्रिंटेड घेरदार स्कर्ट को मैचिंग सी ग्रीम शॉर्ट कुर्ती और दुपट्टे संग पेयर किया। सेटल बन लुक को कंप्लीट कर रहा है।

Image credits: our own

डिजाइनर सूट

मकर संक्रांति पर स्टाइलिश दिखना ै तो कृति सेनन का डिजाइन सूट सूट करें।उन्होंने घेरदा स्कर्ट को शॉर्ट टॉप कुर्ती संग टीमअप किया जो क्लासी लुक दे रहा है। आप भी ये अटायर पहन सकती हैं।

Image credits: our own

लॉन्ग लेंथ सूट

मकर संक्रांति पर येलो कलर सेंटर ऑफ एट्रेक्शन होता है। आप भी कृति सेनन की तरह लॉन्ग लेंथ सूट को ऑप्शन बनाएं। एक्ट्रेस ने प्रिंटेड घेदार ल़ॉन्ग कुर्ती को लैगिंग संग टीम अप किया।

Image credits: our own

स्लिट कट सूट

अनमैरिड गर्ल्स पर स्लिट कट सूट भी खूब खिलते हैं। मकर संक्रांति पर इस आउटफिट को चुन सकती हैं। कृति सेनन ने हैवी इयररिंग्स और स्मोकी आइज संग लुक पूरा किया है। 

Image credits: our own

कॉलरनेक सूट

कॉलर नेक सूट रॉयल लुक देेत हैं। आप भी इस सूट को ऑप्शन बना सकती हैं। बो कट में लीफ डिजाइन सेसी लुक देती है। मकर संक्रांति पर ये डिजाइन खिलेगा। 

Image credits: our own

चिकनकरी सूट

व्हाइट और प्रिंटेड चिकनकारी सूट में कृति परमसुंदर लग रही हैं। आप भी कृति का ये सूट मकर संक्रांति पर स्टाइल कर लॉन्ग लॉस्टिंग लुक पा सकती हैं। 

Image credits: our own

Kiara Advani के 10 देसी ब्लाउज पर आ जाएगा दिल

Pongal पर खिलेंगी आप, जब पहनेंगी Kajal Aggarwal के 10 सूट-साड़ी

बिना घी मावा के मकर संक्रांति पर बनाएं गुजरात के फेमस थाबड़ी पेड़े

अमीरों के भी बस की बात नहीं ये चावल ! 2KG के दाम में खरीद लेंगे गोल्ड