Lifestyle
जब भी समुद्र में सबसे बड़े जहाज का नाम लिया जाता है तो टाइटैनिक का नाम सबसे पहले आता है लेकिन अब समुद्र में टाइटैनिक के बाप ने जगह ले ली है जो उससे कई गुना बड़ा है।
दुनिया के सबसे बड़े क्रूज शिप का नाम आईकन ऑफ द सीज ( Icon of the seas) है। जो टाइटेनिक से पांच गुना ज्यादा बड़ा और आलीशान है। इसे यूरोपीय देश फिनलैंड में बनाया गया है।
आईकन ऑफ द सीज ( Icon of the seas) की लंबाई करीब 1200 फीट है जबकि इसकी ऊंचाई 20 मंजिला इमारत के जितनी बताई जाती है यह देखने में बिल्कुल सपने जैसा लगता है।
आईकन ऑफ द सीज ( Icon of the seas) इस वक्त का सबसे बड़ा लग्जरी क्रूज है जिसमें 7000 लोग एक साथ यात्रा कर सकते हैं जबकि टाइटेनिक में केवल 2400 लोग यात्रा कर सकते थे।
Icon of the seas समुद्र में चलने वाला सबसे बड़ा वॉटरपार्क है जहां पर आप समुद्र के नजारे के साथ मस्ती कर सकते हैं यहां पर आपको एक से बढ़कर एक वॉटर स्लाइड भी मिल जाएगी।
Icon of the seas में मेहमानों के एंटरटेनमेंट की भी व्यवस्था की गई है इस क्रूज शिप में 8 स्विमिंग पूल और 9 जकूजी है जहां पर मेहमान अपना समय बिता सकते हैं।
Icon of the seas निर्माण लोगों को एंटरटेन करने के लिए किया गया है यह 7 नाइट स्टे के साथ कई तरह के टूर पैकेज की सुविधा भी देता है ऐसे में आप भी इस पैकेज का मजा उठा सकते हैं।
टाइटेनिक जैसी गलती फिर ना हो इसलिए Icon of the seas लॉन्च करने से पहले 500 से ज्यादा स्पेशलिस्ट ने कई बार इसका टेस्ट किया 2023 में पहली बार इसका ट्रायल किया गया था।
Icon of the seas में 2800 रूम हैं। वहीं वन वीक का किराया 61 लाख रुपए है। यहां 22 रेस्टोरेंट के साथ 40 बार और नाइट क्लब हैं जहां मेहमानों का मनोरंजन होगा