Lifestyle

टाईटैनिक का बाप है Icon of the seas,किराया सुन खुला रह जायेगा मुंह

Image credits: pinterest

समुद्र में उतरा टाइटैनिक का 'डैडी'

 जब भी समुद्र में सबसे बड़े जहाज का नाम लिया जाता है तो टाइटैनिक का नाम सबसे पहले आता है लेकिन अब समुद्र में टाइटैनिक के बाप ने जगह ले ली है जो उससे कई गुना बड़ा है।

Image credits: pinterest

ये है दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज शिप

दुनिया के सबसे बड़े क्रूज शिप का नाम आईकन ऑफ द सीज ( Icon of the seas) है। जो टाइटेनिक से पांच गुना ज्यादा बड़ा और आलीशान है। इसे यूरोपीय देश फिनलैंड में बनाया गया है।

Image credits: pinterest

1200 फीट लंबा Icon of the seas

आईकन ऑफ द सीज ( Icon of the seas) की लंबाई करीब 1200 फीट है जबकि इसकी ऊंचाई 20 मंजिला इमारत के जितनी बताई जाती है यह देखने में बिल्कुल सपने जैसा लगता है।
 

Image credits: pinterest

इतने मेहमान कर सकते हैं एक साथ यात्रा

आईकन ऑफ द सीज ( Icon of the seas) इस वक्त का सबसे बड़ा लग्जरी क्रूज है जिसमें 7000 लोग एक साथ यात्रा कर सकते हैं जबकि टाइटेनिक में केवल 2400 लोग यात्रा कर सकते थे।
 

Image credits: pinterest

Icon of the seas चलता हुआ वॉटरपार्क

Icon of the seas समुद्र में चलने वाला सबसे बड़ा वॉटरपार्क है जहां पर आप समुद्र के नजारे के साथ मस्ती कर सकते हैं यहां पर आपको एक से बढ़कर एक वॉटर स्लाइड भी मिल जाएगी।

Image credits: pinterest

एंटरटेनमेंट से भरपूर Icon of the seas

Icon of the seas में मेहमानों के एंटरटेनमेंट की भी व्यवस्था की गई है इस क्रूज शिप में 8 स्विमिंग पूल और 9 जकूजी है जहां पर मेहमान अपना समय बिता सकते हैं।

Image credits: pinterest

टूर पैकेज ऑफर करता Icon of the seas

Icon of the seas निर्माण लोगों को एंटरटेन करने के लिए किया गया है यह 7 नाइट स्टे के साथ कई तरह के टूर पैकेज की सुविधा भी देता है ऐसे में आप भी इस पैकेज का मजा उठा सकते हैं।

Image credits: pinterest

समंदर में उतरने से पहले कई बार हुआ टेस्ट

टाइटेनिक जैसी गलती फिर ना हो इसलिए Icon of the seas लॉन्च करने से पहले 500 से ज्यादा स्पेशलिस्ट ने कई बार इसका टेस्ट किया 2023 में पहली बार इसका ट्रायल किया गया था।

Image credits: pinterest

एक हफ्ते के लिए देने होंगे 61 लाख रुपए

Icon of the seas में 2800 रूम हैं। वहीं वन वीक का किराया 61 लाख रुपए है। यहां 22 रेस्टोरेंट के साथ 40 बार और नाइट क्लब हैं जहां मेहमानों का मनोरंजन होगा

Image credits: pinterest
Find Next One