BMW के बराबर है Alia Bhatt की आइवरी साड़ी, जानें ऐसा क्या है खास

Lifestyle

BMW के बराबर है Alia Bhatt की आइवरी साड़ी, जानें ऐसा क्या है खास

Image credits: PTI
<p>गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए आलिया भट्ट ने अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार जीत लिया है। 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में आलिया, रणबीर कपूर के साथ इसे लेने पहुंचीं।</p>

आलिया का पहला राष्ट्रीय पुरस्कार

गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए आलिया भट्ट ने अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार जीत लिया है। 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में आलिया, रणबीर कपूर के साथ इसे लेने पहुंचीं।

Image credits: PTI
<p>आलिया भट्ट ने खास इस दिन के लिए अपनी शादी वाली आइवरी साड़ी को चुना। जिसकी कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। क्योंकि ये 50 लाख रुपए की है। </p>

आलिया ने लाखों की साड़ी

आलिया भट्ट ने खास इस दिन के लिए अपनी शादी वाली आइवरी साड़ी को चुना। जिसकी कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। क्योंकि ये 50 लाख रुपए की है। 

Image credits: PTI
<p>जी हां, आलिया की शादी के दौरान वाली क्लासिक आइवरी ब्राइडल साड़ी को चुना। इसे खासतौर पर काफी लंबे टाइम में सब्यसाची ने उनकी शादी के लिए डिजाइन किया था। </p>

सब्यसाची की डिजाइन

जी हां, आलिया की शादी के दौरान वाली क्लासिक आइवरी ब्राइडल साड़ी को चुना। इसे खासतौर पर काफी लंबे टाइम में सब्यसाची ने उनकी शादी के लिए डिजाइन किया था। 

Image credits: PTI

साड़ी पर तिल्ला वर्क

सब्यसाची के ब्राइडल वियर कलेक्शन की इस खास साड़ी पर बेहतरीन तिल्ला वर्क किया गया था। ऑर्गेंजा से बनी इस साड़ी के साथ एक वेल भी बनाया गया था।

Image credits: PTI

BMW के बराबर कीमत

जाहिर सी बात है आलिया भट्ट की इस सुपर एक्सपेंसिव साड़ी की कीमत में आप बीएमडब्ल्यू कार खरीद सकते हैं। 2 सीरीज ग्रैन कूप की एक्स-शोरूम कीमत 43.50 लाख रुपये है।

Image credits: PTI

आलिया की फेवरेट साड़ी

जैसा कि आलिया का ये पहला नेशनल अवॉर्ड है। इसलिए उन्होंने अपनी फेवरेट साड़ी को इस खास दिन के लिए चुना और इस लुक में बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं। 

Image credits: PTI

मुकेश अंबानी से एक कदम आगे निकलीं ईशा,इन ब्रांड से कमाती हैं करोड़ों

पाना है छरहरा बदन तो कॉपी करें Kriti Sanon की 8 डिजाइनर साड़ी

Diwali में दिखना है गलैमरस - पहने Alia Bhatt के डिज़ाइनर ब्लाउज़

LGBTQ समुदाय से हैं इस देश के PM, खुद किया 'गे' होने का खुलासा