BMW के बराबर है Alia Bhatt की आइवरी साड़ी, जानें ऐसा क्या है खास
lifestyle Oct 17 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:PTI
Hindi
आलिया का पहला राष्ट्रीय पुरस्कार
गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए आलिया भट्ट ने अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार जीत लिया है। 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में आलिया, रणबीर कपूर के साथ इसे लेने पहुंचीं।
Image credits: PTI
Hindi
आलिया ने लाखों की साड़ी
आलिया भट्ट ने खास इस दिन के लिए अपनी शादी वाली आइवरी साड़ी को चुना। जिसकी कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। क्योंकि ये 50 लाख रुपए की है।
Image credits: PTI
Hindi
सब्यसाची की डिजाइन
जी हां, आलिया की शादी के दौरान वाली क्लासिक आइवरी ब्राइडल साड़ी को चुना। इसे खासतौर पर काफी लंबे टाइम में सब्यसाची ने उनकी शादी के लिए डिजाइन किया था।
Image credits: PTI
Hindi
साड़ी पर तिल्ला वर्क
सब्यसाची के ब्राइडल वियर कलेक्शन की इस खास साड़ी पर बेहतरीन तिल्ला वर्क किया गया था। ऑर्गेंजा से बनी इस साड़ी के साथ एक वेल भी बनाया गया था।
Image credits: PTI
Hindi
BMW के बराबर कीमत
जाहिर सी बात है आलिया भट्ट की इस सुपर एक्सपेंसिव साड़ी की कीमत में आप बीएमडब्ल्यू कार खरीद सकते हैं। 2 सीरीज ग्रैन कूप की एक्स-शोरूम कीमत 43.50 लाख रुपये है।
Image credits: PTI
Hindi
आलिया की फेवरेट साड़ी
जैसा कि आलिया का ये पहला नेशनल अवॉर्ड है। इसलिए उन्होंने अपनी फेवरेट साड़ी को इस खास दिन के लिए चुना और इस लुक में बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं।