मुकेश अंबानी से एक कदम आगे निकलीं ईशा,इन ब्रांड से कमाती हैं करोड़ों
Hindi

मुकेश अंबानी से एक कदम आगे निकलीं ईशा,इन ब्रांड से कमाती हैं करोड़ों

नए-नए मुकाम हासिल कर रही ईशा अंबानी
Hindi

नए-नए मुकाम हासिल कर रही ईशा अंबानी

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अपने पिता की तरह बिजनेस टाइकून हैं। क्या आप जानते हैं कि ईशा के पास ऐसी कंपनियां है जिनके फैसले मुकेश अंबानी भी नहीं कर सकते। 

Image credits: our own
Azorte
Hindi

Azorte

Azorte रिलायसं ट्रेंड का क्लोथिंग ब्रांड है। जिसकी कमान ईशा के पास है। ये HNM और Zara से अलग है। ये इंडियन ब्रांड्स के प्रीमियम डिजाइनर कपड़े पेश कर करता है। 

 

 

 

Image credits: Social Media
Reliance Trends
Hindi

Reliance Trends

टाट के Zudio को टक्कर देने के लिए रिलायंस ट्रेंड की शुरुआत की गई थी। जिसकी कमान ईशा के हाथों में हैं। वह इस कंपनी के फैसले खुद लेती हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

Yousta

Yousta रिलायंस रिटेल का अभी तक का सबसे बड़ा क्लोथिंग ब्रांड है। जिसकी शुरुआत 2023 में की गई है। ये यंग जनरेशन को टारगेट हैं। इस ब्रांड में कपड़ों की कीमत 499 से लेकर 999 तक है। 

Image credits: Getty
Hindi

Tira

ईशा अंबानी ने हाल ही में मुंबई में पहले ब्यूटी ब्रांड Tira का इनोगरेशन किया है। ये ब्यूटी प्रोडक्ट बेस्ड कंपनी है। जिसकी कमान ईशा के पास है। 

Image credits: our own
Hindi

अन्य कई ब्रांड्स देखती है रिलायंस रिटेल

ईशा अंबानी की कंपनी भारत में अरमानी, बुल्गारी, बरबेरी जैसे लग्जरी ब्रांड्स के लिए भी रिसपांसीबल है। 

 

 

Image credits: Instagram
Hindi

कितनी है ईशा अंबानी की नेटवर्थ ?

अंबानी फैमिली लग्जरीयिस लाइफ जीने के लिए फेमस है। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ईशा अंबानी की नेटवर्थ 100 बिलियन डॉलर है। 

Image credits: Getty

पाना है छरहरा बदन तो कॉपी करें Kriti Sanon की 8 डिजाइनर साड़ी

Diwali में दिखना है गलैमरस - पहने Alia Bhatt के डिज़ाइनर ब्लाउज़

करवा चौथ से पहले चाहिए 36-24-36 फिगर-देखें श्वेता तिवारी का डाइट प्लान

जानें भारत के इन 8 राज्यों में क्यों होते हैं सबसे ज्यादा तलाक ?